जम्मू। कांग्रेस के उम्मीदवार रिजगिन स्पालबार ने सोमवार को लद्दाख लोकसभा सीट के लिए 2019 चुनावों के लिए पहला नामांकन किया। चुनाव अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी।
एक चुनाव अधिकारी ने सोमवार को कहा कि लद्दाख में 6 मई को मतदान होना है। अधिकारी ने कहा, "इस लोकसभा सीट के लिए नामांकन करने की अंतिम चारीख 18 अप्रैल है।"
भाजपा के थुप्सतान चेवांग लद्दख सीट से 2014 में स्वतंत्र उम्मीदवार को गुलाम रजा को मात्र 36 मतों से हराया था। हालांकि बीते साल नम्बर में चेवांग ने भाजपा और लोकसभा दोनों से इस्तीफा दे दिया था।
--आईएएनएस
ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे