IPL-12 : कागिसो रबाडा ने कीमो पॉल के लिए कही यह बात

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 अप्रैल 2019, 1:46 PM (IST)

हैदराबाद। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ चार विकेट लेकर दिल्ली कैपिटल्स को जीत दिलाने वाले दाएं हाथ के दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने कहा कि लीग में एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में आपकी अपनी अलग जिम्मेदारी होती है। दिल्ली ने रविवार को यहां खेले गए मुकाबले में हैदराबाद को 39 रनों से शिकस्त दी।

मैच के बाद रबाडा ने कहा कि हमारे पास अपनी योजनाएं हैं और हम उसके मुताबिक काम करने की कोशिश करते हैं। हमें उम्मीद रहती है कि इससे हमें फायदा होगा और ज्यादातर ऐसा ही होता है। अभी तक ऐसा ही हुआ है, आपको अपनी गति में विविधता लाने की आवश्यकता होती है। हम बदलाव करने की कोशिश करते हैं, खासकर अगर विकेट उस प्रकार के बदलावों के पक्ष में हो। हमें इस चीज से आज फायदा हुआ।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

रबाडा ने कहा कि कई मायनों में एक विदेशी खिलाड़ी के रूप में आपकी अपनी अलग जिम्मेदारी होती है। मुझे बस यही लगता है कि आपको अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। हम सभी विभागों पर काम कर रहे हैं और इससे हमें काफी फायदा हुआ है। कीमो पॉल ने खूबसूरत गेंदबाजी की। साथ ही हमारे स्पिनर्स का प्रदर्शन भी अद्भुत रहा। तीन विकेट लेने वाले कैरेबियाई तेज गेंदबाज कीमो पॉल को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

ये भी पढ़ें - ...तब घर में रात का खाना बना रहे थे स्पिनर नाथन लियोन