सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को दिया नोटिस, जानें क्या है मामला

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 अप्रैल 2019, 12:06 PM (IST)

नई दिल्ली। सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को जवाब देने का नोटिस प्रदान किया हैं। सुप्रीम कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा राफेल मामले में 'चौकीदार चोर है' वाले बयान पर उनको नोटिस जारी किया। अवमानना मामले में सुप्रीम कोर्ट ने राहुल गांधी को नोटिस जारी करते हुए 22 अप्रेल तक जवाब देने को कहा।

सोमवार को इस मामले में सुनवाई करते हुए मुख्य न्यायाधीश रंजन गोगोई ने माना कि हमने ये बयान कभी नहीं दिया है, हम इस मसले पर सफाई मांगेंगे। कोर्ट ने कहा कि हम यह साफ कर देना चाहते हैं कि जो भी विचार कोर्ट को लेकर मीडिया में कहे गए हैं, वह पूरी तरह से गलत हैं। इसी मामले की पूरी जानकारी को लेकर हम सफाई मांगना चाहेंगे। हमें उम्मीद है कि राहुल गांधी इस बयान पर अपनी सफाई देंगे।

आपको बताते जाए कि सुप्रीम कोर्ट ने राफेल डील से जुड़े निर्णय पर पुनर्विचार याचिका को मंजूर किया था। इसके बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने टिप्पणी की थी कि अब सुप्रीम कोर्ट भी कह रहा है कि चौकीदार चोर है। इसी बयान को लेकर भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी सुप्रीम कोर्ट पहुंची थीं और उन्होंने कोर्ट की अवमानना का आरोप लगाया था।





ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे