CM गहलोत का केन्द्र सरकार पर हमला, सेना के शाैर्य का PM श्रेय लेना चाहते हैं

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 15 अप्रैल 2019, 09:59 AM (IST)

भीलवाड़ा। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि सेना के शाैर्य का प्रधानमंत्री मोदी श्रेय लेना चाहते हैं। इसके माध्यम से वे चुनाव जीतने के प्रयास में जुटे हैं। इंदिरा गांधी ने कभी भी सेना पर राजनीति नहीं की। इंदिरा गांधी ने पाकिस्तान के दो टुकडे करवाए थे।

यह बात मुख्यमंत्री गहलोत ने सोमवार को भीलवाड़ा में प्रेस कॉन्फ्रेंस को सम्बोधित करते हुए कही। मुख्यमंत्री गहलोत ने आगे कहा कि मोदी सरकार अपने विकास कार्य कार्य बताकर चुनाव जीतने का काम करें। लेकिन इनके पास बताने के लिए कुछ भी कार्य नहीं है। आजादी के बाद पहला मौका है जो सेना पर राजनीति की जा रही है।

गहलोत ने आगे कहा कि भाजपा देश में नफरत और घृणा का माहौल बना रही है।भाजपा युवा पीढ़ी को गुमराह कर रही है। जीडीपी के जो आंकडे दिए जा रहे है वे सब फर्जी हैं। यह चुनाव लोकतंत्र को बचाने के लिए है। भाजपा झूठ बोलकर चुनाव जीतना चाहती है। इस अवसर पर चुनावी प्रभारी अविनाश पांडे भी मौजूद थे।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे