BJP ने भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी व किसानों को ‌भुला दिया : मायावती

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 अप्रैल 2019, 7:41 PM (IST)

लखनऊ। बहुजन समाज पार्टी(बसपा) की अध्यक्ष मायावती ने रविवार को भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह पर निशाना साधा। उन्होंने शाह के बयान को मिथ्या और शरारतपूर्ण बताया है।

बसपा मुखिया ने रविवार को अपने ट्वीट किया, "भाजपा प्रमुख श्री शाह का कहना है कि बसपा चुनाव के समय में ही डॉ. आम्बेडकर को याद करती है, जो मिथ्या और शरारतपूर्ण बयान है। बसपा बाबा साहेब से दिन-रात साल में 365 दिन प्रेरणा लेकर सर्वसमाज के हित में काम करने वाला आंदोलन है और सरकार में रहकर उनके आदर-सम्मान में ऐतिहासिक काम करती है।"

उन्होंने भाजपा पर हमला करते हुए कहा, "भाजपा नेताओं ने विकास, कालाधन, भ्रष्टाचार, गरीबी, बेरोजगारी व किसानों आदि को भुलाकर राष्ट्रवाद/राष्ट्रीय सुरक्षा को इस चुनाव में भुनाना शुरू किया। किन्तु उसमें भी असफल होने पर अब वोटरों को उनका काम न करने की धमकी देना जैसाकि श्रीमती मेनका गांधी द्वारा किया गया, यह अति-निंदनीय है।"

गौरतलब है कि भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने शनिवार को बदायूं शहर के इस्लामिया इंटर कॉलेज में विजय संकल्प रैली में कहा था, "जब चुनाव का वक्त आता है, बहनजी आंबेडकर जी को याद करती हैं और जब वह सत्ता में आती हैं, आंबेडकर जी को भूल जाती हैं और अपनी मूर्तियां बनवाती हैं। यह भाजपा की सरकार है, जिसने पिछले पांच वर्षो के दौरान आंबेडकर जी के स्मारक बनवाए हैं।"

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे