कृष्ण रंग में कृष्ण लीलाओं के खूबसूरत दृश्य कैनवास पर किए जीवित

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 अप्रैल 2019, 6:38 PM (IST)

जयपुर। भगवान कृष्ण के जीवन से जुड़े कई खूबसूरत लीलाओं को विभिन्न आर्ट फॉर्म्स में कैनवास पर जीवित किया। कृष्ण की मोहक लीलाओं को प्रत्यक्ष देख वृन्दावन और गोकुल में बसने वाले कृष्ण प्रेम की लहर जग उठी।
कुछ ऐसा अध्भुत नजारा था वर्ल्ड आर्ट डे के दिवस पर जवाहर कला केंद्र की पारिजात 2 गैलरी में आयोजित हुई कला प्रदर्शनी 'कृष्ण रंग' का। रविवार को आयोजित हुई इस एक दिवसीय प्रदर्शनी में गुरु-शिष्या ने अपनी कारीगिरी का नमूना पेश किया। नन्हीं आर्टिस्ट कृष्णप्रिया और उनकी गुरु श्वेता श्रीधर ने कृष्ण लीला को साक्षात् किया।
मुख्य अतिथि उमंग एनजीओ की डायरेक्टर दीपक कालरा, भारती भवन कॉलेज की प्रिंसिपल डॉ. आरती चिटकारिया, सेंट एंजेला सोफिया स्कूल की प्रिंसिपल सिस्टर आर्लीन, दर्शक कॉलेज ऑफ़ म्यूजिक एंड आर्ट्स से प्रमिला राजीव और राजीव भट्ट ने दीप प्रज्जवलित कर एग्जीबिशन की शुरुआत की।

कार्यक्रम के दौरान शहर के जाने माने आर्टिस्ट श्वेता श्रीधर, शिप्रा वशिष्ठ और गोपाल भारती को कला जगत में उनके योगदान के लिए सम्मानित किया गया।
प्रदर्शनी में गुरु शिष्या की जोड़ी ने कुल 35 कारीगिरी शोकेस की। जिसमें सेंट एंजेला सोफिया स्कूल की पांचवीं कक्षा में पढ़ रही जयपुर की नन्हीं आर्टिस्ट कृष्णप्रिया ने अपनी 14 पेंटिंग्स को भगवान कृष्ण को समर्पित किया। उन कलाकृतियों में कृष्ण लीला में प्रसिद्ध हुए अन्य किरदारों के भाव प्रदर्शित किए गए। जिनमें कृष्ण-सुदामा, कृष्ण कंस, कृष्ण-राधा, कृष्ण-बलराम आदि ने कला प्रेमियों को आकर्षित किया।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

आर्टिस्ट स्वेता श्रीधर ने चारकोल और स्केचेस द्वारा प्रकृति और मनुष्य भावों को दिखाया। वहीं कृष्णप्रिया ने वोर्ली आर्ट, मधुबनी आर्ट, पेंसिल स्केच, शैडो पेंटिंग, डूडल आर्ट, ऑइल कैनवास और पेस्टल कलर्स से कैनवास पर इंद्रधनुषी रंग बिखेरे।
कृष्णप्रिया के माता पिता रागिनी ईश्वर और धर्मवीर भाटिया ने बताया कि ये कृष्णप्रिया की जयपुर में दूसरी आर्ट एग्जीबिशन है। कृष्णप्रिया के कृष्ण प्रेम के चलते इस एग्जीबिशन का थीम भी कृष्ण रंग रखा गया है। कृष्णप्रिया ने हाल ही में वर्ल्ड आर्ट दुबई में भी हिस्सा लिया जहां दुनिया भर से आए 1000 आर्टिस्ट्स और भारत से चयनित हुए 16 आर्टिस्ट्स में वे सबसे कम उम्र की आर्टिस्ट रही। इसी के साथ ही शिमला के अप्रतिम संस्थान द्वारा जून में होने वाले कार्यक्रम के लिए कृष्णप्रिया को यंग अचीवर्स अवॉर्ड के लिए भी चयनित किया गया है।