नवरात्रों में लाखों की संख्या में श्रद्वालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेका

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 अप्रैल 2019, 6:08 PM (IST)

पंचकूला। माता मनसा देवी मंदिर परिसर में नवरात्रों में लाखों की संख्या में श्रद्वालुओं ने माता के दरबार में मत्था टेका और अपनी मुरादें पूरी करने के लिए मन्नतें मांगी। नवरात्रों के आठवें दिन काली माता मंदिर व पंचकूला स्थित माता मनसा देवी मंदिर में 30 लाख 3 हजार 874 रुपए की नकद राशि के साथ अब तक एक करोड़ 59 लाख 26 हजार 386 रुपए की राशि श्रद्वालुओं ने माता के मंदिर में दानस्वरूप भेंट की। इसके अलावा 59 सोने के नग, 1237 चांदी के नग सहित यूएस के 104 डालर, कनाडा के 385 डालर, आस्ट्रेलिया के 186 डालर, इंगलेण्ड के 10 पौंड तथा न्यूजीलेेण्ड के 20 डालर भी चढावे के रूप में भेंट किए गए।

इस संबंध में जानकारी देते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा ने बताया कि कालका स्थित काली माता के मंदिर में अब तक 5 लाख 31 हजार 495 रुपए की राशि श्रद्वालुओं ने माता के मंदिर में चढावा भेंट किया। इसके अलावा 149 नग चांदी तथा 6 नग सोने का भी श्रद्वालुओं ने भेंट किया। कालका स्थित काली माता मंदिर परिसर में 21 हजार 693 रुपए की राशि चढाई गई।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भजन संध्या का आयोजन
माता मनसा देवी मंदिर में रात्रि के समय नियमित रूप से भजन संध्या का आयोजन किया जा रहा है। प्रतिदिन विख्यात कलाकार भजन एवं गीतों के माध्यम से माता के दरबार में महामाई का गुनगान कर श्रद्वालुओं को भावविभोर करते है। कला एवं सांस्कृतिक कार्य विभाग के शामिन्दर शामी एण्ड पार्टी के कलाकारों ने भजनों एवं गीतों से दर्शकों को नाचने के लिए मजबूर कर दिया।

नारायणी अराधना स्थल पर आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम का आयोजन दीप प्रज्जवलित कर किया गया। मुख्य कार्यकारी अधिकारी एसपी अरोड़ा ने दीप प्रज्जवलित कर भजन संध्या कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। बड़ा सजा है तेरा दरबार मां की प्रस्तुति के साथ आरम्भ हुआ और सतवार कहा दा भाना मीठा लागे तेरा दरबार जैसी मनभावक एवं मनोहर प्रस्तुतियों के साथ श्रद्वालुओं ने बड़ा लुत्फ उठाया। अंत में श्राईन बोर्ड के पदाधिकारियों ने कलाकारों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।