अश्विन ने कुरैन की जगह इसलिए कराया सरफराज से अंतिम ओवर

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 अप्रैल 2019, 1:05 PM (IST)

मोहाली। क्रिस गेल की दमदार पारी के बावजूद किंग्स इलेवन पंजाब को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के खिलाफ हार झेलनी पड़ी। मैच के बाद मेजबान टीम के कप्तान रविचंद्रन अश्विन ने बेंगलोर के बल्लेबाजों को जीत का श्रेय दिया। मैच के आखिरी ओवर में मेहमान टीम को जीत के लिए छह रन चाहिए थे और अश्विन ने सरफराज खान से गेंदबाजी कराने का निर्णय लिया।

अश्विन ने कहा कि जीत के लिए केवल छह रन चाहिए थे और गेंद अच्छे से स्लाइड कर रही थी। मैंने सोचा कि डिविलियर्स और स्टोइनिस के खिलाफ लेग स्पिनर के साथ जाना सही रहेगा। मैंने यह नहीं सोचा कि सैम कुरैन छह रन नहीं बचा पाएंगे। अश्विन ने कहा कि हमने कलाई का उपयोग करने वाले गेंदबाजों को लगाया और मैं भी गेंदबाजी करने आया लेकिन बल्लेबाजों ने चतुराई से एक-दो रन लिए और कोई बड़ा जोखिम नहीं उठाया।

हमारी फील्डिंग खराब रही। हमने कुछ कैच छोड़ दिए और कई गेंदें हमारे नीचे से निकल गई। ओस से विकेट को मदद मिली, पहले हाफ में पिच काफी ड्राई थी और दूसरे हाफ में यह बल्लेबाजी के लिए बेहतर हुई। बेंगलोर ने इस मैच में आठ विकेट से दमदार जीत दर्ज की।

हर्षल पटेल की जगह दिल्ली कैपिटल्स में...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) की टीम दिल्ली कैपिटल्स ने चोटिल हर्षल पटेल के स्थान पर जगदीश सुचित को लीग के 12वें संस्करण के बाकी मैचों के लिए अपने साथ जोड़ा है। आईपीएल की तरफ से शनिवार देर रात एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी गई। बयान में लिखा है, जगदीश सुचित को दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल-2019 के लिए चोटिल हर्षल पटेल के स्थान पर अपनी टीम में शामिल किया है।

कर्नाटक के रहने वाले सुचित बाएं हाथ के स्पिनर हैं और लीग के बीते सीजन में मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल चुके हैं। दिल्ली को अपना अगला मैच रविवार को हैदराबाद में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ खेलना है। दिल्ली इस समय अंक तालिका में आठ अंकों के साथ चौथे स्थान पर है। उसने अभी तक सात मैच खेले हैं जिसमें से चार में उसे जीत और तीन में हार मिली है।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में शादी....... सानिया मिर्जा ने ट्रोल की ऐसे कर दी बोलती बंद