जानें : राजस्थान-मुंबई मैच के बाद रहाणे और रोहित ने क्या कहा

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 14 अप्रैल 2019, 12:30 PM (IST)

मुंबई। मुंबई इंडियंस के खिलाफ चार विकेट से रोमांचक जीत दर्ज करने के बाद राजस्थान रॉयल्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा है कि बल्लेबाजों को और पहले मैच समाप्त कर देना चाहिए था। राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण में वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मैच में जोस बटलर (89) की बेहतरीन पारी के दम पर मुंबई इंडियंस को तीन गेंद पहले चार विकेट से हरा दिया।

रहाणे ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि मैच जीतना अच्छा रहा। लेकिन बल्लेबाजों के खेलने के तरीके से मैं ज्यादा खुश नहीं हूं। एक ओवर ने पूरा मैच बदल दिया। हमें आसानी से जीत हासिल करनी चाहिए थी। जब रन और गेंद बराबर थी तो हम थोड़ा नर्वस हो गए थे। लेकिन हमें श्रेयस गोपाल और कृष्णप्पा गौतम की तारीफ करनी चाहिए, जिन्होंने टीम को जीत दिला दी।

मुंबई से मिले 188 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान की टीम एक समय एक विकेट पर 147 बना चुकी थी। लेकिन इसके बाद टीम ने 174 रन तक अपने छह विकेट गंवा दिए थे। रहाणे ने आगे कहा कि अब हमें अगले सभी मैच जीतने होंगे। हम पिछले साल भी इस स्थिति में थे। हमें खुलकर खेलने की जरूरत है। व्यक्तिगत रूप से मैंने यहां वानखेड़े स्टेडियम में अपने खेल का पूरा आनंद लिया।

रोहित ने बेहतरीन बल्लेबाजी के लिए की इनकी तारीफ

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

राजस्थान रॉयल्स के हाथों चार विकेट से हार झेलने के बाद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने मैच में शानदार 89 रन बनाने वाले विपक्षी टीम के बल्लेबाज जोस बटलर की तारीफ की है। रोहित ने मैच के बाद कहा कि मुझे लगता है कि इसका श्रेय राजस्थान रॉयल्स को जाता है। उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया और हमें बल्ले से दबाव में रखा। जोस ने एक असाधारण पारी खेली।

हमने सब कुछ करने की कोशिश की, लेकिन चीजें अच्छी तरह से काम में नहीं आ पाई। ओस के बिना इस मैदान पर 175 का स्कोर एक अच्छा स्कोर था। मैंने सोचा कि हमारे पास बचाव करने के लिए एक अच्छा स्कोर था। लेकिन शुरुआत में हम विकेट लेने में नाकाम रहे। वानखेड़े जैसी पिच पर बाद में विकेट लेना और मुश्किल हो जाता है।

ये भी पढ़ें - पाकिस्तान में शादी....... सानिया मिर्जा ने ट्रोल की ऐसे कर दी बोलती बंद