श्रीनगर के लिए हाई अलर्ट जारी, हो सकता है आतंकी हमला

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 अप्रैल 2019, 9:30 PM (IST)

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया गया है। खुफिया सूत्रों के मुताबिक अगले दो-तीन दिन में राज्य में सुरक्षाबलों पर आतंकी हमला हो सकता है। खुफिया एजेंसियों द्वारा आतंकी हमले का अलर्ट जारी करने के बाद जम्मू कश्मीर में सुरक्षा कडी कर दी गई है।
पिछले कुछ महीनों से जम्मू कश्मीर लगातार आतंकी हमलों के साए में है और आने वाले हफ्ते में फिर एक बार आतंकी हमले की चेतावनी जारी की गई है।

देश की खुफिया एजेंसी ने एक बार फिर प्रदेश में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। खुफिया एजेंसियों की तरफ से जारी अलर्ट में कहा गया है कि पाकिस्‍तान समर्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्‍मद जम्‍मू-कश्‍मीर में 15 से 19 अप्रैल के बीच एक बड़े हमले की तैयारी में जुटा है। बताया जा रहा है कि खुफिया इनपुट मिले हैं कि लोकसभा चुनावों को प्रभावित करने के लिए पाकिस्‍तान 15 से 19 अप्रैल के बीच बड़े आतंकी हमले के लिए जैश की मदद कर रहा है।

कश्मीर में अशांत माहौल को देखते हुए गृह मंत्रालय और चुनाव आयोग ने मिलकर राज्‍य में अतिरिक्‍त सुरक्षाबल भेजने का निर्णय लिया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे