प्रीमियर लीग : लेस्टर सिटी को हराकर 13वें स्थान पर पहुंचा न्यू कैसल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 अप्रैल 2019, 6:54 PM (IST)

लेस्टर। न्यू कैसल युनाइटेड ने शुक्रवार रात यहां हुए इंग्लिश प्रीमियर लीग (ईपीएल) के 34वें दौर के एक रोमांचक मुकाबले में लेस्टर सिटी को 1-0 से मात दी। इस मैच का एकमात्र गोल मेहमान टीम के लिए स्पेनिश फारवर्ड आयोज पेरेज ने दागा। बीबीसी के अनुसार, इस अहम जीत के बाद न्यू कैसल रेलिगेशन से बहुत दूर हो गई है।

वह 38 अंकों के साथ 13वें स्थान पर पहुंच गई है जबकि लेस्टर 47 अंकों के साथ सातवें पायदान पर काबिज है। लेस्टर ने मैच की अच्छी शुरुआत की और पूरे मुकाबले में 72 प्रतिशत बॉल पजेशन रखा। हालांकि, वे गोल करने में कामयाब नहीं हो पाए। मैच के 32वें मिनट में मेहमान टीम को अटैक करने का मौका मिला। पेरेज ने इस मौके का फायदा उठाया और 18 गज के बॉक्स के अंदर से हेडर के जरिए गोल करते हुए स्कोर 1-0 कर दिया।

एक गोल खाने के बाद दूसरे हाफ में लेस्टर का खेल और बेहतर हुआ। मेजबान टीम ने कई आक्रमण किए, लेकिन उन्हें न्यू कैसल के सधे हुए डिफेंस को भेदने में कामयाबी नहीं मिली। ब्रैंडन रोजर्स की लेस्टर के मुख्य कोच के रूप में अपने घरेलू मैदान पर यह ईपीएल में पहली हार है।

हैजार्ड ने कोच मॉरिजियो सारी की प्रशंसा की


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

लंदन। इंग्लिश क्लब चेल्सी के स्टार फारवर्ड ईडन हैजार्ड ने टीम के मुख्य कोच मॉरिजियो सारी की प्रशंसा करते हुए कहा वे दोनों फुटबॉल के बारे में एक ही तरह से सोचते हैं। चेल्सी की टीम इस सीजन सारी बॉल नामक फुटबॉल फिलॉसफी को अपनाकर मुकाबले खेल रही है। क्लब के कई प्रशंसकों ने खराब नतीजों के बाद सारी की आलोचना की लेकिन हैजार्ड ऐसा नहीं मानते। बीबीसी ने 28 वर्षीय हैजार्ड के हवाले से बताया, एक-दूसरे को समझना आसान है।

आकड़ों के हिसाब से यह मेरा बेस्ट सीजन है और मैं ऐसा इसलिए कह रहा हूं क्योंकि जिस तरह से सारी फुटबॉल के बारे में सोचते हैं, मैं भी उसी तरह से सोचता हूं। हैजार्ड ने कहा, हमें कभी-कभी हार झेलनी पड़ी, लेकिन अंत में वे मेरी तरह ही चेल्सी को फुटबॉल खेलते हुए देखना चाहते हैं। मेरे ख्याल में वे बेहतरीन कोच हैं, कोंटे के जाने के बाद यह आसान नहीं था। वे यहां फुटबॉल को लेकर अपने विचारों के साथ आए और मैं समझता हूं कि हमने अच्छा काम किया है।

फुटबॉल खेलना आसान नहीं, लेकिन अब हमने उनकी रणनीति को समझना शुरू कर दिया है। चेल्सी फिलहाल, 66 अंकों के साथ ईपीएल की तालिका में तीसरे पायदान पर काबिज है। हैजार्ड ने कहा, वे कोंटे और मोरिन्हो से अलग हैं। सबकुछ बदलना आसान नहीं है, लेकिन पिछले दो-तीन सप्ताह में हमने दर्शाया है कि हम चीजों को बदलने में कामयाब रहे हैं। हम इस सीजन का बेहतरीन अंत करना चाहते हैं।

ये भी पढ़ें - IPL में ऐसा करने वाले 5वें गेंदबाज बने जसप्रीत बुमराह, देखें...