दिल्ली : सीलिंग को लेकर बवाल, लोगों ने सुरक्षाबलों पर किया पथराव

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 अप्रैल 2019, 5:36 PM (IST)

नई दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली के मायापुरी इलाके में स्थानीय लोगों और सुरक्षाकर्मियों के बीच झड़प हो गई। दरअसल, मायापुरी के कबाड़ मार्केट में नैशनल ग्रीन ट्राइब्यूनल (एनजीटी) के आदेश पर एमसीडी के अधिकारी यहां मौजूद करीब 850 फैक्ट्रियों को सील करने पहुंचे थे। सीलिंग करने पहुंची टीम को भारी विरोध झेलना पड़ा। लोगों ने जमकर बवाल करने के अलावा तोडफ़ोड़ भी की। सीलिंग की कार्रवाई के दौरान यहां के कबाड़ मार्केट में स्थानीय लोगों ने जमकर हंगामा किया और आईटीबीपी के जवानों पर पथराव किया।

इसके बाद हालात को काबू पाने के लिए पुलिस फोर्स को लाठीचार्ज भी करना पड़ा। इस लाठीचार्ज में कुछ लोगों के घायल होने की खबर है। सीलिंग करने वाली टीम को पहले ही मायापुरी में बवाल होने की आशंका थी और इसी वजह से टीम के साथ दिल्ली पुलिस के अलावा सीआरपीएफ और आईटीबीपी के जवान भी मौजूद थे।

बता दे, मायापुरी में सालाना 6000 करोड़ रुपये का कबाड़ का कारोबार होता है। यहां इससे जहरीली हवाएं, रसायन और तेल निकलते हैं। इससे यहां प्रदूषण बढ़ रहा है। एनजीटी ने 2014 में भी इस मामले में गौर किया था। तब डीडीए और डीपीसीसी ने दावा किया था कि अवैध और अनधिकृत इकाइयों को चलने नहीं दिया जाएगा। लेकिन ट्राइब्यूनल ने पाया कि अथॉरिटीज की लापरवाही की वजह से मायापुरी कबाड़ मार्केट के हालात में आज भी कोई खास सुधार नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे