हार के बावजूद कार्तिक ने की कोलकाता के इस खिलाड़ी की तारीफ

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 13 अप्रैल 2019, 1:20 PM (IST)

कोलकाता। कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान और विकेटकीपर दिनेश कार्तिक ने अपनी टीम के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे कठिन परिस्थितियों में भी शांत रहते हैं। कार्तिक की टीम को शुक्रवार रात यहां दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के मुकाबले में सात विकेट से हार झेलनी पड़ी।

गिल ने मुकाबले में 39 गेंदों पर 65 रनों की पारी खेली। मैच के बाद कार्तिक ने कहा कि गिल कठिन परिस्थितियों में शांत रहते हैं जोकि एक बेहतरीन स्किल है। उन्होंने हमारे लिए लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। कार्तिक ने कहा कि गिल जानते हैं कि जब भी मौका होगा उन्हें बल्लेबाजी करने के लिए ऊपर भेजा जाएगा।

अगर ऐसा नहीं भी होता है तो वे नंबर-7 पर बल्लेबाजी करके और टीम को जीत दिलाकर खुश हैं। मैं समझता हूं कि हमने उन्हें यह सभी चीजें बता दी थी और वे इससे खुश हैं। कोलकाता आठ अंकों के साथ आईपीएल की तालिका में फिलहाल दूसरे पायदान पर बना हुआ है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कार्तिक ने कहा कि हमारे सलामी बल्लेबाज जो डेनली इस मैच को याद नहीं रखना चाहेंगे। उनका डेब्यू अच्छा नहीं रहा और वे ईशांत शर्मा की पहली ही गेंद पर आउट हो गए। हमारे गेंदबाज इस मैदान पर विकेट नहीं निकाल पाए। उन्हें आगामी मुकाबलों में अपनी कुछ कमियां दूर करने पर ध्यान देना होगा। उल्लेखनीय है कि इस मैच में ऑलराउंडर सुनील नरेन की जगह डेनली को मौका दिया गया था।

ये भी पढ़ें - कप्तान कोहली ने कहा, वे जिस चीज का इस्तेमाल नहीं करते...