सैमसंग गैलेक्सी A20ई स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 12 अप्रैल 2019, 2:53 PM (IST)

नई दिल्ली। दक्षिण कोरियाई कंपनी सैमसंग ने हाल में ही थाईलैंड में हुए एक इवेंट में सैमसंग ने 7 नए स्मार्टफोन लॉन्च किए हैं। इसके बाद कंपनी ने यूरोप में एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन का नाम सैमसंग गैलेक्सी ए20 ई है।

ये स्मार्टफोन गैलेक्सी ए20 का सस्ता वेरिएंट है। सैमसंग ने गैलेक्सी ए20 ई स्मार्टफोन की कीमत 179 यूरो (लगभग 13,910 रुपए) में लॉन्च किए हैं।

स्मार्टफोन ब्लैक और व्हाइट दो रंग में आता है। हालांकि ये स्मार्टफोन अभी वेबसाइट पर लिस्ट नहीं हुआ है। ये स्मार्टफोन यूरोप में इस महीने के अंत तक बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

सैमसंग गैलेक्सी ए20 ई के फीचर...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

सैमसंग गैलेक्सी ए20 ई के फीचर...
सैमसंग गैलेक्सी ए20 ई स्मार्टफोन 5.8 इंच के एचडी प्लस इनफिनिटी वी डिस्प्ले के साथ आता है। ये स्मार्टफोन एक्सीनॉस प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में एंड्रॉयड 9.0 पाई पर आधारित वन ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है।

स्मार्टफोन 3 जीबी रैम और 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। स्मार्टफोन में डुअल सिम स्पोर्ट मिलता है। फोन के रियर में आपको फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।

गैलेक्सी ए20 ई में आपको डुअल रियर कैमरा सेटअप, जिसमें 13 मेगापिक्सल का एफ/1.9 अपर्चर का प्राइमरी लेंस और 5 मेगापिक्सल का एफ/2.2 अपर्चर का अल्ट्रा वाइड लेंस मिलता है। वहीं फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का एफ/2.0 अपर्चर का कैमरा दिया गया है।

इसमें 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अतिरिक्त स्मार्टफोन में डुअल 4जी वोएलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस और यूएसबी टाइप सी कनेक्टिविटी मिलती है।