राफेल को लेकर मायावती ने मोदी सरकार पर साधा निशाना

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 10 अप्रैल 2019, 3:12 PM (IST)

लखनऊ । राफेल विमान सौदा मामले में लीक दस्तावेजों को मान्य माने जाने के बाद जहां एक ओर केंद्र सरकार को सर्वोच्च न्यायालय से झटका लगा है, वहीं दूसरी ओर इस मामले पर एक बार फिर से सियासत गरम हो गयी है। इसी क्रम में बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने एक बार फिर नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने ट्वीट किया कि राष्ट्रीय सुरक्षा की आड़ में राफेल रक्षा सौदे में भारी गड़बड़ी-भ्रष्टाचार को छिपाने की पीएम श्री मोदी सरकार की कोशिश विफल। सुप्रीम कोर्ट में बीजेपी सरकार पूरी तरह घिरी। संसद के भीतर व बाहर बार-बार झूठ बोलकर देश को गुमराह करने के लिए श्री मोदी माफी मांगे व रक्षा मंत्री इस्तीफा दें।

गौरतलब है कि राफेल सौदे पर सर्वोच्च न्यायालय ने बुधवार को केंद्र सरकार को झटका दिया है। अदालत राफेल मामले पर नए दस्तावेजों के आधार पर पुनर्विचार याचिका पर सुनवाई करने के लिए तैयार हो गई है। न्यायालय ने केंद्र सरकार की उन प्राथमिक आपत्तियों को खारिज कर दिया है जिसमें उसने उन दस्तावेजों पर विशेषाधिकार का दावा किया था जो अदालत में याचिका पर सुनवाई करने के लिए पेश किए गए हैं।
-आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे