हुआवेई P30 Pro और P30 Pro Lite स्मार्टफोन लॉन्च, जानें कीमत और फीचर

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 09 अप्रैल 2019, 2:19 PM (IST)

नई दिल्ली। चीन की दूरसंचार और उपभोक्ता इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माता हुआवेई ने भारत में अपनी पी30 सीरीज के नए फ्लैगशिप स्मार्टफोन हुआवेई पी 30प्रो और पी 30प्रो लाइट लॉन्च कर दिया है। ये स्मार्टफोन क्वॉड कैमरा सेटअप और फुल एचडी+ ओएलइडी डिस्प्ले के साथ लॉन्च किए गया है। प्रीमियम फीचर्स वाला हुआवेई पी 30प्रो स्मार्टफोन ऑनलाइन शॉपिंग पोर्टल ऐमजॉन पर अवेलेबल होगा। हुवावे हुआवेई पी 30प्रो की सबसे बड़ी खासियत है इसका कैमरा, जिसके बारे में कंपनी का दावा है कि यह अब तक का सबसे अडवांस कैमरा है।

वहीं हुआवेई पी 30प्रो लाइट इसका लाइट वेरियंट है। हुआवेई पी 30प्रो स्मार्टफोन के कैमरा को कई अडवांस फीचर्स दिए गए हैं। हुवावे पी 30 प्रो के कैमरे की बात करें तो इसमें 40 मेगापिक्सल (एफ/1.8 अपर्चर) प्राइमरी सेंसर, 20 मेगापिक्सल अल्ट्रा वाइड ऐंगल सेंसर (एफ/2.2 अपर्चर) और एक टेलिफोटो 8 मेगापिक्सल का सेंसर दिया गया है। इसके साथ ही इसमें 5& पेरीस्कोप जूम भी है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसमें अल्ट्रावाइड ऐंगल मोड भी मिल जाता है।

वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में लाइका पावर्ड ट्रिपल रियर कैमरा सिस्टम दिया गया है। ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के अलावा फोन में एक टाइम ऑफ फ्लाइट (टीओएफ) ऑप्टिकल इमेज स्टेब्लाइजेशन के साथ पेरीस्कोप दिया गया है। इस फोन का कैमरा आईपी68 रेटिंग के साथ आता है, यानी वॉटर और डस्ट प्रूफ भी है। यह हुवावे पी 30 का अब तक का सबसे अडवांस वर्जन है। हुआवेई पी 30 प्रो में 6.47 इंच का कव्र्ड ओएलइडी फुलएचडी+ डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080X 2340 पिक्सल है।

इसमें भी फोन के टॉप पर वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है और नेक्स्ट जेनरेशन इन-स्क्रीन डिस्प्ले सेंसर मिलता है। इसका डिजाइन ब्रीदिंग डिस्प्ले, ऑरोरा कलर वाला दिया गया है और 192 ग्राम वाले इस फोन में 4,200 एमएएच की बैटरी दी गई है। हुआवेई पी 30 प्रो का एक वेरियंट लॉन्च हुआ है। इस 8 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 71,990 रुपए रखी गई है।

हुआवेई पी30 प्रो लाइट के फीचर और कीमत...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हुआवेई पी30 प्रो लाइट के फीचर और कीमत...
इवेंट में लॉन्च हुए दूसरे स्मार्टफोन हुआवेई पी 30 प्रो लाइट की बात करें तो इसमें 6.15 इंच का फुल-एचडी+ आईपीएस डिस्प्ले दिया गया है जिसका रेजॉलूशन 1080&2312 पिक्सल है। वॉटरड्रॉप नॉच के साथ आने वाले इस फोन में हाइसिलिकॉन किरिन 710 प्रोसेसर दिया गया है।

नया हुआवेई पी 30 प्रो लाइट ऐंड्रॉयड 9.0 पाई बेस्ड ईएमयूआई 9.0.1 पर रन करता है। फोन में 4जीबी/6जीबी रैम के साथ 128जीबी इंटरनल स्टोरेज दी गई है, जिसकी मेमरी माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256जीबी तक बढ़ाई जा सकती है। यह 3डी कव्र्ड डिजाइन के साथ आता है और इसमें फेस-अनलॉक फीचर भी दिया गया है।

हुआवेई पी30 प्रो लाइट कैमरे की तो फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। अपर्चर एफ/1.8 के साथ 24 मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, अल्ट्रा-वाइड लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का दूसरा सेंसर और 2 मेगापिक्सल का तीसरा सेंसर दिया गया है। सेल्फी के लिए फोन में 32 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है, जिसका अपर्चर एफ/2.0 है।

फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाले इस फोन में 3,340 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी वीओएलटीई, वाई-फाई, माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, ब्लूटूथ, जीपीएस और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक जैसे ऑप्शन दिए गए हैं।

इस स्मार्टफोन के कीमत की बात की जाए तो हुआवेई पी30 प्रो लाइट के 4जीबी वेरियंट की कीमत 19,990 रुपए और 6 जीबी वेरियंट की कीमत 22,990 रुपए रखी गई है। यह फोन मिडनाइट ब्लैक, पीकॉक ब्लू और पर्ल वाइट कलर में उपलब्ध होगा।