पहले चरण के मतदान के साथ 11 अप्रैल को थिएटरों में पहुंचेगी 'PM नरेन्द्र मोदी'

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 अप्रैल 2019, 9:59 PM (IST)

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी की जिंदगी पर बन रही विवादित बायोपिक की रिलीजिंग डेट आखिरकार आ ही गई है। फिल्म लोकसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान वाले दिन यानी 11 अप्रैल को रिलीज होगी।

फिल्म की रिलीज अब तक दो बार टल चुकी थी। पहले फिल्म को 12 अप्रैल को रिलीज किया जाना था। फिर इसकी रिलीज की तारीख बदलकर 5 अप्रैल कर दिया गया। फिल्म के मेकर्स ने कहा था कि 17 अप्रैल को रिलीज होने जा रही फिल्म कलंक एक अच्छी फिल्म है, ऐसे में इस फिल्म के साथ टकराव को कम करने के लिए फिल्म की रिलीज डेट 5 अप्रैल की गई थी हालांकि कई लोगों ने आरोप लगाया था कि लोकसभा चुनावों से महज कुछ दिनों पहले रिलीज कर बीजेपी के माहौल में पक्ष बनाने की कोशिश है।

फिर अचानक ही दूसरी बार निर्माताओं ने रिलीज डेट बदल दी. कहा गया कि 12 अप्रैल की पुरानी डेट पर ही पीएम नरेंद्र मोदी को रिलीज किया जाएगा। अब आखिरकार फिल्म 11 अप्रैल को रिलीज होगी. विवेक ओबरॉय ने ट्वीटर पर इस खबर को शेयर किया है।

गौरतलब है कि इस फिल्म में पीएम नरेंद्र मोदी की भूमिका विवेक ओबेरॉय ने निभाई है। फिल्म का डायरेक्शन ओमंग कुमार ने किया है। जबकि फिल्म के निर्माताओं में संदीप सिंह और सुरेश ओबेरॉय शामिल हैं। कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी पार्टियां लोकसभा चुनाव से पहले फिल्म की रिलीज का विरोध कर रही हैं। कांग्रेस ने निर्वाचन आयोग में भी रिलीज को आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन बताते हुए शिकायत की थी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे