बजाज की नई बाइक डोमिनर 400 लांच, जानें कीमत और फीचर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 अप्रैल 2019, 2:47 PM (IST)

नई दिल्ली। देश की दिग्गज टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी दमदार बाइक बजाज ऑटो
ने नई बाइक डोमिनर 400 लॉन्च कर दी है। नई डोमिनर सभी डुअल चैनल एबीएस वेरिएंट के साथ बजाज ऑटो के डीलरशिप्स पर उपलब्ध है। कंपनी ने इसे दो कलर वेरिएंट औरोरा ग्रीन और वाइन ब्लैक में उतारा है। नई डोमिनर की कीमत 1,73,870 (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है।
नई डोमिनर अब लिक्विड कूल्ड 373.3सीसी डीओएचसी इंजन के साथ आती है। यह इंजन 8650 आरपीएम पर 40 पीएम की अधिकतम पावर और 7000 आरपीएम पर 35 पीएस की पावर जनरेट करता है।

इसके अलावा इसमें अपग्रेड फीचर्स के साथ 43 एमएम अपसाइड डाउन (USD) फॉर्क्स दिया गया है जो कि पावरफुल मस्कुलर लुक के साथ बेहतर हैंडलिंग और कंफर्ट के साथ आती है। नए ट्विन बैरेल एग्जॉस्ट थ्रोटी एग्जॉस्ट नोट के साथ हैवी बैस देता है, जो कि एक स्पोर्टी फील के साथ आती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

2019 डोमिनर 400 में अब लंबी दूरी के दौरे के दौरान गियर को सुरक्षित करने की मदद करने के लिए सीट के नीचे बुंगी पट्टियों की तरह दिया गया है। इसके अलावा इसमें फिर से डिजाइन की गई दूसरी डिस्प्ले, गियर पॉजिशन, ट्रिप इन्फोर्मेशन और स्पेस क्राफ्ट प्रेरित टैंक पैड डेकल्स दिए गए हैं।

भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Royal Enfield Classic 350, Honda CB 300R, KTM 250 Duke, BMW G 310 R और TVS Apache RR 310 जैसी बाइक्स से होगा।