बंगाल में अवैध हथियार रैकेट का भंडाफोड,सात लोग गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 अप्रैल 2019, 2:25 PM (IST)

कोलकाता। कोलकाता पुलिस के विशेष कार्य बल (एसटीएफ) ने पश्चिम बंगाल के उत्तर 24 परगना जिले में एक अवैध हथियार रैकेट से जुड़े सात सदस्यों को गिरफ्तार किया है और 90 अर्ध-निर्मित पिस्तौलें, हथियारों का जखीरा व गोला बारूद जब्त कर लिया है।
पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। पुलिस ने कहा कि सात में से पांच पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। ये बिहार स्थित मुंगेर के निवासी हैं। एसटीएफ कर्मियों ने गुरुवार को मिली खुफिया जानकारी के आधार पर राजरहाट से चार लोगों को 30 अर्धनिर्मित 9 मिमी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया।
एसटीएफ अधिकारी ने कहा पूछताछ करने पर उन्होंने जानकारी का खुलासा किया, जिसके आधार पर एसटीएफ व बिधाननगर पुलिस कर्मियों ने राजरहाट डोननगर इलाके में एक संयुक्त छापेमारी की और हथियार फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।" उन्होंने कहा कि फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। उन्होंने कहा, "घर के मालिक सहित तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया और 60 और अर्ध-निर्मित 90 मिमी पिस्तौलें, गोलियां, हथियार बनाने की मशीनें व 88,000 मूल्य के जाली भारतीय मुद्रा नोट (एफआईसीएन) जब्त किए गए हैं।" --आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे