ओप्पो का नया स्मार्टफोन लॉन्च, जानिए-कीमत और फीचर

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 05 अप्रैल 2019, 2:21 PM (IST)

नई दिल्ली। चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओप्पो ने चीन में अपना एक नया हैंडसेट ओप्पो ए 7 एन लॉन्च कर दिया है। इस स्मार्टफोन की कीमत 1,499 चीनी युआन यानी करीब 15,300 रुपए है। ओप्पो ए 7 एन की सभी स्पेसिफिकेशन्स एएक्स5 एस जैसी ही हैं।
इसे लेक लाइट ग्रीन कलर वेरिएंट में उपलब्ध कराया जाएगा। हालांकि, कंपनी ने यह नहीं बताया है कि इस स्मार्टफोन को चीन में कब से उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, भारत में इसके लॉन्च के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ओप्पो ए 7 एन के फीचर्स...
ओप्पो ए 7 एन में हाइपर बूस्ट एक्सलेरेशन इंजन मौजूद है जो परफॉर्मेंस और गेमिंग अनुभव को बेहतर बनाता है। इसमें प्रीलोडेड पोट्रेट मोड मौजूद है। साथ ही इसमें एआई आधारित ब्यूटिफिकेशन फीचर भी मौजूद है। यह फोन कलर ओएस 5.2.1 पर आधारित एंड्रॉइड 8.1 ऑरियो पर काम करता है। इसमें 6.2 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले मौजूद है जिसका पिक्सल रेजोल्यूशन 720×1520 है। इसका आस्पेक्ट रेश्यो 19:9 है। इसमें वॉटरड्रॉप नॉच दी गई है।

यह फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हेलियो पी35 प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस है।इसमें IMG GE8320 GPU भी दिया गया है। फोन में 64 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 256 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
कैमरा और बैटरी...

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कैमरा और बैटरी...
ओप्पो ए 7 एन फोटोग्राफी के लिए इस स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप मौजूद है जिसका पहला सेंसर 13 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर f/2.2 है। वहीं, दूसरा सेंसर f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का है। वहीं, सेल्फी के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन को पावर देने के लिए 4230 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टविटी के लिए फोन में 4G LTE, वाई-फाई, ब्लूटूथ वी4.2, GPS/ A-GPS, NFC, माइक्रो-यूएसबी सपोर्ट मौजूद है।