‘राहुल गांधी ने राजनीति में जो बचपना दिखाया, उस वजह से मैंने यह बात कही’

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 02 अप्रैल 2019, 09:29 AM (IST)

तिरुवनंतपुरम। केरल से लोकसभा चुनाव लडऩे के फैसले के लिए कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी पर करारा प्रहार करते हुए राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री व वरिष्ठ कम्युनिस्ट नेता वी. एस.अच्युतानंदन ने सोमवार को कहा कि उन्होंने पहले राहुल गांधी को जो अमूल बेबी कहा था, वह बात आज भी वैसी ही लागू होती है।

माकर्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के संस्थापक सदस्यों में से एक 95 वर्षीय अच्युतानंदन ने अपनी एक फेसबुक पोस्ट में कहा कि अप्रैल 2011 में उन्होंने राहुल गांधी को जब अमूल बेबी कहा था, तो यह बिना वजह नहीं था। उन्होंने लिखा कि मैंने उन्हें ऐसे ही बिना किसी वजह के नहीं कहा था। राहुल गांधी ने राजनीति में जो बचपना दिखाया, उसकी वजह से मैंने उनके बारे में यह बात कही।

और आज, जब राहुल ने वायनाड से चुनाव लडऩे का फैसला किया है तो मेरी बात आज भी सही ठहरती है। उन्होंने कहा, आज, जब वे (राहुल) अधेड़ उम्र के हो रहे हैं, उनका बचपना जारी है और वह भी ऐसे समय में जब देश भयावह भाजपा के रूप में सबसे बड़ी समस्या का सामना कर रहा है। इस समय जरूत इनसे लडऩे की है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

अच्युतानंदन ने लिखा, लेकिन धर्मनिरपेक्ष दलों से हाथ मिलाने के बजाय राहुल, जिनकी बात कांग्रेस में अंतिम मानी जाती है, ने दिल्ली में आम आदमी पार्टी से हाथ नहीं मिलाया और यहां दक्षिण में, जहां माकपा, भाजपा से मुकाबला कर रही है, उन्होंने (राहुल ने) वाम मोर्चा से लडऩे का फैसला किया और वायनाड घाट रोड को चुनाव लडऩे के लिए पकड़ा। उन्होंने कहा, यह तो वैसे ही है कि उसी पेड़ की शाख को काटना जिस पर आप बैठे हैं। इसीलिए मुझे लगता है कि मैंने उनके (राहुल के) बारे में सालों पहले जो कहा था (अमूल बेबी), वह आज भी वैसे ही लागू होता है।

(IANS)