TEST CRICKET : लगातार तीसरे साल ICC टेस्ट चैंपियनशिप गदा पर भारत का कब्जा

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 01 अप्रैल 2019, 5:32 PM (IST)

दुबई। भारतीय क्रिकेट टीम ने लगातार तीसरी साल आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा अपने पास ही रखी है। यह गदा उस टीम को दी जाती है जो एक अप्रैल की कट ऑफ तारीख तक टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 स्थान पर रहती है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने सोमवार को एक बयान जारी कर इस बात की जानकारी दी।

भारतीय टीम ने कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व में इस साल टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करते हुए नंबर-1 स्थान अपने पास ही रखा है। भारत ने इसी साल ऑस्ट्रेलिया में 71 साल बाद टेस्ट सीरीज पर कब्जा जमाया था। वहीं न्यूजीलैंड ने साल का अंत दूसरे स्थान के साथ किया है।

उसने हाल ही में टेस्ट सीरीज में बांग्लादेश को मात देकर तीसरे से दूसरे स्थान पर कब्जा किया था। भारत को इसी के साथ 10 लाख डॉलर की ईनामी राशि दी जाएगी तो वहीं न्यूजीलैंड को पांच लाख डॉलर की राशि दी जाएगी।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप गदा को अपने पास बनाए रखने से हम बेहद गर्व महसूस कर रहे हैं। हमारी टीम खेल के सभी प्रारूप में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। हम जानते हैं कि टेस्ट क्रिकेट की अहमियत क्या है। कोहली ने कहा कि हमारी टीम में गहराई है और मुझे पूरा विश्वास है कि हमारी टीम टेस्ट चैम्पियनशिप में अच्छा करेगी। हम इसके लिए काफी उत्साहित हैं। आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप इस साल से शुरू हो रही है।

ये भी पढ़ें - IPL : कोहली-एबी के नाम है सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड, ये हैं...