सनराइजर्स ने हासिल की IPL की छठी सबसे बड़ी जीत, देखें...

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 01 अप्रैल 2019, 5:13 PM (IST)

नई दिल्ली। पूर्व चैंपियन सनराइजर्स हैदराबाद (एसआरएच) ने आईपीएल-12 में रविवार को अपने ही घर में धमाकेदार खेल दिखाते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) को 118 रन के विशाल अंतर से रौंद दिया। सनराइजर्स ने पहले बल्लेबाजी कर निर्धारित 20 ओवर में दो विकेट पर 231 रन बनाए।

दोनों सलामी बल्लेबाजों इंग्लैंड के विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टॉ और ऑस्ट्रेलिया के डेविड वार्नर ने सैकड़े उड़ाए। मैन ऑफ द मैच बेयरस्टॉ ने 56 गेंदों पर 12 चौकों व 7 छक्कों की मदद से 114 और वार्नर ने 55 गेंदों पर 5 चौकों और इतने ही छक्कों की बदौलत नाबाद 100 रन ठोके। जवाब में आरसीबी की टीम 19.5 ओवर में 113 रन पर ही ढेर हो गई। रनों के अंतर के हिसाब से यह आईपीएल की छठी सबसे बड़ी जीत है।

अब हम देखेंगे आईपीएल में रनों के अंतर के लिहाज से हासिल की गई 5 सबसे बड़ी जीत :-


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

1

कब : 6 मई 2017
कहां : दिल्ली
मुंबई इंडियंस : 20 ओवर में 212/3 रन
दिल्ली डेयरडेविल्स : 13.4 ओवर में 66 रन
नतीजा : मुंबई इंडियंस 146 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : लेंडल सिमंस (66 रन)

2

कब : 14 मई 2016
कहां : बेंगलुरू
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : 20 ओवर में 248/3 रन
गुजरात लॉयंस : 18.4 ओवर में 104 रन
नतीजा : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 144 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : एबी डिविलियर्स (नाबाद 129 रन)

3

कब : 18 अप्रैल 2008
कहां : बेंगलुरू
कोलकाता नाइट राइडर्स : 20 ओवर में 222/3 रन
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : 15.1 ओवर में 82 रन
नतीजा : कोलकाता नाइट राइडर्स 140 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : ब्रेंडन मैकुलम (नाबाद 158 रन)


ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...

4

कब : 6 मई 2015
कहां : बेंगलुरू
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : 20 ओवर में 226/3 रन
किंग्स इलेवन पंजाब : 13.4 ओवर में 88 रन
नतीजा : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 138 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : क्रिस गेल (117 रन)

5

कब : 23 अप्रैल 2013
कहां : बेंगलुरू
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर : 20 ओवर में 263/5 रन
पुणे वॉरियर्स : 20 ओवर में 133/9 रन
नतीजा : रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर 130 रन से जीता
मैन ऑफ द मैच : क्रिस गेल (नाबाद 175 रन)

ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...