...तो हीरो बनने के बजाय उन्हें स्ट्राइक देना ही सही रहता है : राहुल

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 01 अप्रैल 2019, 2:39 PM (IST)

नई दिल्ली। किंग्स इलेवन पंजाब ने शनिवार को खेले गए आईपीएल-12 के मुकाबले में मुंबई इंडियंस के खिलाफ 177 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज की थी। रविचंद्रन अश्विन की कप्तानी वाली पंजाब ने धीमी शुरुआत की थी। 6 ओवर में उसके सिर्फ 37 रन थे, लेकिन इसके बाद विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल ने आक्रामक रुख अपनाकर लंबे शॉट खेले। हालांकि तब दूसरे छोर पर खड़े लोकेश राहुल संघर्ष कर रहे थे, लेकिन बाद में वे बड़ी पारी खेलने में सफल रहे।

26 वर्षीय राहुल ने कहा कि मैं इससे पहले राजस्थान रॉयल्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ जल्दी आउट हो गया था। मैं इस बार क्रीज पर समय बिताना चाहता था। शुरुआत में मैं गेंद पर प्रहार नहीं कर पाया, लेकिन गेल और मयंक अग्रवाल के जमने से मुझे समय मिल गया। मुझे पता था कि थोड़ी देर के बाद पांचवें गियर में बल्लेबाजी की जा सकती है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

मैं नेट्स में बढिय़ा खेल रहा था और अब मैच में भी ऐसी पारी से मैं खुश हूं। जब गेल अपने पूरे रंग में हो तो हीरो बनने के बजाय उन्हें स्ट्राइक देना ही सही रहता है। मैंने अनुभव से काफी कुछ सीखा है। पिछले साल भी मैं पंजाब का सदस्य था और मुझे पता है कि मेरी भूमिका पूरे 20 ओवर खेलने की है।

ये भी पढ़ें - कोहली के नाम से जुड़ी यह उपलब्धि, इस विशेष क्लब में शामिल, देखें...