नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन ही शेयर बाजार में उछाल, ऐतिहासिक शुरुआत

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 01 अप्रैल 2019, 11:14 AM (IST)

मुंबई। नए वित्तीय वर्ष के पहले दिन शेयर बाजार ऐतिहासिक शुरूआत के साथ खुशी का माहौल बना हुआ है। सोमवार को मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स 320 अंकों की बढ़त के साथ 38,993.19 के स्‍तर पर कारोबार करना प्रारंभ किया। सेंसेक्‍स का यह ऑल टाइम हाई लेवल है। इससे पहले सेंसेक्स ने 29 अगस्त 2018 को रिकॉर्ड हाई 38, 989.65 का स्तर देखा गया था। इस बढ़त के कुछ देर बाद सेंसेक्‍स ने 39 हजार के स्‍तर को पार कर गया। यह पहली बार है जब सेंसेक्‍स 39 हजार के स्‍तर के पार पहुंच गया है। सेंसेक्‍स की बढ़त 39,025 तक पहुंच गई है।

वहीं निफ्टी भी 11700 के स्तर को पार कर गया है। निफ्टी ने 28 अगस्त 2018 को 11,739 का रिकॉर्ड हाई लेवल हासिल किया गया था। मिली जानकारी के अनुसार, सोमवार को शुरुआती कारोबार में सेंसेक्‍स के जिन शेयरों में बढ़त देखी गई हैं जिनमें पीएसयू बैंक, आटो और मेटल इंडेक्स शामिल हैं। टाटा मोटर्स के शेयर में करीब 6 फीसदी की जबकि वेदांता में करीब 5 फीसदी की तेजी देखने को मिली।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे