अमित मिश्रा ने श्रेयस अय्यर और रिकी पोंटिंग के लिए कही यह बात

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 31 मार्च 2019, 12:00 PM (IST)

नई दिल्ली। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 12वें संस्करण के पहले मैच में बाहर बैठने के बाद दिल्ली कैपिटल्स के गेंदबाज अमित मिश्रा ने दूसरे मैच में दमदार वापसी की और दो विकेट चटकाए। लेकिन, वे अच्छी गेंदबाजी करने के अलावा टीम के युवा खिलाडिय़ों को सलाह भी देना चाहते हैं।

आईएएनएस से खास बातचीत के दौरान दाएं हाथ के लेग स्पिनर मिश्रा ने कहा कि वे श्रेयस अय्यर समेत अन्य खिलाडिय़ों को लगातार सुझाव देते रहते हैं। मिश्रा ने कहा कि युवा खिलाडिय़ों को मेंटर करना हमेशा जरूरी होता है। मैं हमेशा नए लडक़ों के साथ बातचीत करने के लिए तैयार रहता हूं।

मैं अपने अनुभव को साझा करता हूं, न केवल टीम में स्पिनरों के साथ, बल्कि अन्य खिलाडिय़ों के साथ भी। हमारे पास श्रेयस के रूप में एक युवा कप्तान है, इसलिए मैं उसके साथ बातचीत करने के लिए तैयार रहता हूं। मैं हमेशा टीम की सेवा करने में विश्वास रखता हूं और चाहे मुझे कोई भी भूमिका निभानी हो, मैं तैयार रहता हूं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

यह पूछे जाने पर कि रिकी पोंटिंग के मार्गदर्शन में खेलने का अनुभव कैसा रहा? मिश्रा ने बताया कि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज हमेशा टीम में सकारात्मक भाव फैलाने पर विश्वास रखते हैं। मिश्रा ने कहा कि वे बहुत अच्छा काम करते हैं और चीजों को सरल और सकारात्मक रखना पसंद करते हैं। उन्हें दूसरे सीजन में अब खिलाडिय़ों के बारे में अच्छी जानकारी है। मुझे लगता है कि टीम और परिस्थितियों का अनुभव होना हमेशा मददगार होता है। वे सुनिश्चित करते हैं कि ड्रेसिंग रूम में उत्साह बना रहे। वे हमेशा सकारात्मकता फैलाते हैं।

ये भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना पर ऐसा बोले उभरते स्टार पृथ्वी शॉ