करोड़ों की ठगी - चार कॉल सेंटरों के मालिक और सरगना सहित 34 गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 मार्च 2019, 6:09 PM (IST)

जयपुर । जिले की साउथ पुलिस ने फर्जी अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटरों का पर्दाफाश कर बुधवार रात करोड़ रुपए की ठगी के मामले में 4 कॉल सेंटरों के मालिक सरगना सहित 34 लोगों को गिरफ्तार किया है । जिनके खिलाफ महेश नगर श्याम नगर सोडाला और अशोक नगर थाने में प्रकरण दर्ज किए गए हैं ।
डीसीपी साउथ योगेश दाधीच ने बताया कि एसएसबी राज्य विशेष शाखा पुलिस मुख्यालय की तरफ से इनपुट मिला था कि अंतरराष्ट्रीय कॉल सेंटरों के संचालन से एक ठग गिरोह नेटवर्क अमेरिका चीन हांगकांग आदि कई देशों में फैला हुआ है जो लोन के नाम पर विदेशी लोगों को करोड़ रुपए की ठगी कर रहा है लोन देने से पहले कैडेट्स को कम बता कर फर्जी चेक के माध्यम से 1000 से लेकर $3000 के बीच विदेशी लोगों के खातों में जमा कराया जाता है उन पर दबाव बनाकर तुरंत उसी दिन अमाउंट को निकलवाया और 1 क्रेडिट स्कैन card के जरिए अमाउंट को वापस अपने खाते में जमा करवा देते हैं ।


मामले की छानबीन कर पुलिस ने 4 कॉल सेंटरों पर बुधवार रात छापे की कार्रवाई की । पुलिस ने ठग गिरोह के सेन्टर्स सरगना गुजरात निवासी-हार्दिक पटेल, राहुल बादल, भोपा भाई, विकेश राणा, जयपुर निवासी गौरव जांगिड सहित 34 व्यक्ति जिनमें 2 युवतियाॅं भी शामिल है, को गिरफ्तार किया ।



ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे