PM मोदी बोले , एक तरफ चौकीदार है तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार

www.khaskhabar.com | Published : गुरुवार, 28 मार्च 2019, 08:47 AM (IST)

मेरठ। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मेरठ रैली में कहा है कि भारत के लोग मन बना चुके हैं कि फिर एक बार हमारी सरकार बनने जा रही है। पीएम ने कहा कि यहां से अभियान की शुरुआत करने की एक वजह है, ये चुनाव एक नए सपने को पूरा करने का है वही सपना जो 1857 में यहां से शुरू हुआ था। प्रधानमंत्री ने यहां पर शहीदों को भी श्रद्धांजलि दीं।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि हम सबके आदरणीय चौधरी चरण सिंह जी को मैं नमन करता हूं। चौधरी साहब देश के उन महान सपूतों में से हैं, जिन्होंने देश कि राजनीति को खेत खलिहानों और किसानों की और ध्यान देने के लिए बाध्य किया।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के न्याय योजना पर तीखा तंज कसते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि जो 50 साल में गरीबों का खाता नहीं खुलवा सके, वो पैसे क्या डालेंगे।


प्रधानमंत्री ने कहा कि जब ये योगी की सरकार आई है, तब से यूपी में गुंडों की हालत खराब हुई है।
अगर महामिलावटी लोगों को जरा भी मौका मिल गया तो देश फिर पुरानी स्थिति में चला जाएगा। विरोधी बौखला गए हैं ये देश दो महीने से देश देख रहा है, जो लोग चौकीदार को चुनौती देते थे अब रो रहे हैं।मोदी ने ये क्यों किया, मोदी ने आतंकियों क्यों मारा, मोदी ने घर में घुसकर क्यों मारा।

पीएम मोदी ने कहा कि कि यहां के विरोधी आज पाकिस्तान में छाए हुए हैं, उनके नाम की तालियां बज रहे हैं। इस देश को हिंदुस्तान के हीरो चाहिए या फिर पाकिस्तान के हीरो चाहिए, हमें सबूत चाहिए या फिर सपूत चाहिए। हमारे देश ने पाकिस्तान में घुसकर जो किया अगर उसमें गड़बड़ी हो जाती, तो ये लोग मोदी को ही गाली देते।उन्होंने कहा कि आप आश्वस्त रहिए देश के ये चौकीदार को कोई नहीं झुका सकता है।

मोदी ने कहा कि 5 वर्ष जब मैंने आप सभी से आशीर्वाद मांगा था तो आपने भरपूर प्यार दिया था, मैंने कहा था आपके प्यार को मैं ब्याज सहित लौटाऊंगा और जो काम किया है, उसका हिसाब दूंगा और साथ में दूसरों का हिसाब भी लूंगा। ये दोनों काम साथ-साथ चलेंगे। तभी तो होगा हिसाब बराबर। चौकीदार हूं भई, और चौकीदार कोई नाइंसाफी नहीं करता। हिसाब होगा, सबका होगा, बारी -बारी से होगा।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पीएम मोदी ने कहा कि आज एक तरफ विकास का ठोस आधार है, दूसरी तरफ न नीति है, न विचार है, न ही नीयत है। आज एक तरह नए भारत के संस्कार हैं और दूसरी तरह वंशवाद का बोलबाला है। आज एक तरफ नए भारत के संस्कार हैं, तो दूसरी तरफ वंशवाद और भ्रष्टाचार का विस्तार है। एक तरफ दमदार चौकीदार है, तो दूसरी तरफ दागदारों की भरमार है।

पीएम ने कहा कि हमारा विजन एक ऐसे नए भारत का है, जो अपने गौरवशाली अतीत के अनुरूप ही वैभवशाली होगा। एक ऐसा नया भारत जिसकी नई पहचान होगी, जहां सुरक्षा, समृद्धि और सम्मान के संस्कार होंगे।


योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पहले की सरकारों के कार्यकाल में कांवड़ यात्रा के दौरान डीजे नहीं बजने दिया जाता था। मोदी जी के नेतृत्व में यूपी में भाजपा की सरकार बनाई तो प्रदेश की विद्युत व्यवस्था दुरुस्त हो गई। पहले की सरकारें आपकी आस्था पर कुठाराघात करती थीं, आपको कावड़ यात्रा नहीं करने देती थीं। योगी ने यहां पर उत्तर प्रदेश 74 पार, फिर एक बार मोदी सरकार के नारे भी लगवाए।



आपको बताते जाए कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लोकसभा चुनाव 2019 के चुनाव प्रचार का आगाज मेरठ से किया हैं। मेरठ में एनएच-58 स्थित सिवाया टोल प्लाजा के पास मैदान में रैली का आयोजन किया गया है। मुख्य रूप से यह रैली मेरठ-हापुड़ और मुजफ्फरनगर लोकसभा क्षेत्र के लिए आयोजित की गई है।