स्वच्छता के लिए वार्ड कमेटियां गठित करने के निर्देश

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 26 मार्च 2019, 5:16 PM (IST)

धर्मशाला। ग्रीन ट्रिब्यूनल की राज्य समिति की चेयरपर्सन राजवंत संधू ने कहा कि स्वच्छता के लिए सभी शहरी निकायों में वार्ड कमेटियां गठित की जाएं इसके साथ ही इन कमेटियों के माध्यम से ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए लोगों को जागरूक भी किया जाए। इस बाबत मंगलवार को धर्मशाला के डीआरडीए के सभागार में ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन को लेकर शहरी निकायों तथा ग्रामीण विकास विभाग के अधिकारियों के साथ एक आवश्यक बैठक भी आयोजित की गई। इसमें शहरी निकायों में ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन को लेकर उठाए गए कदमों की समीक्षा भी की गई।

राजवंत संधू ने कहा कि शहरी निकायों के लिए ठोस कूड़ा प्रबंधन तथा स्वच्छता के लिए निर्धारित मापदंडों को पूरा करना अनिवार्य है। उन्होंने कहा कि डोर टू डोर तरल तथा ठोस कूड़ा कचरा एकत्रित करने के लिए भी उचित कदम उठाए जाएं ताकि संयंत्र में तरल तथा ठोस कूड़ा कचरा का सही तरीके से उपयोग हो सके। उन्होंने कहा कि स्कूलों में छात्रों को स्वच्छता प्रहरी भी बनाया जाए जो अपने अपने घरों में स्वच्छता को लेकर अभिभावकों सहित आस पास के लोगों को जागरूक कर सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

संधू ने कहा कि सभी शहरी निकायों को आधुनिक तकनीक के ठोस कूड़ा कचरा निष्पादन संयंत्र स्थापित करने के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि किसी भी स्तर पर गंदगी नहीं रह सके। उन्होंने कहा कि निजी शैक्षणिक संस्थानों तथा शापिंग मॉल, होटल प्रबंधन संस्थानों को भी अपने अपने स्तर पर ठोस कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए प्रेरित किया जाए। उन्होंने कहा कि खड्डों तथा नदियों में भी किसी तरह से पानी के बहाव के साथ कूड़ा कचरा नहीं पहुंचे इस के लिए भी आवश्यक प्लान तैयार किया जाए।

उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्रों के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों तथा पर्यटन स्थलों के लिए भी कूड़ा एकत्रिकरण की दिशा में प्लान तैयार किया जाना जरूरी है। इससे पहले उपायुक्त संदीप कुमार ने कांगड़ा जिला में स्वच्छता तथा कूड़ा कचरा प्रबंधन के लिए उठाए गए कदमों के बारे में विस्तार से जानकारी प्रदान की गई। इस अवसर पर शहरी विकास विभाग के निदेशक राम कुमार गौतम, प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारी एस शांडिल सहित विभिन्न गणमान्य लोग उपस्थित थे।