माइक्रो सिक्योरिटी प्लान तैयार, सीसीटीवी कैमरा से भी होगी निगरानी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 मार्च 2019, 10:59 PM (IST)

धर्मशाला। लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत थाना स्तर पर माइक्रो सिक्योरिटी प्लान तैयार किया जा रहा है इस बाबत आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए हैं। यह जानकारी डीआईजी संतोष पटियाल ने देते हुए बताया कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार सुरक्षा प्लान तैयार किया गया है। उन्होंने कहा कि जिला के विभिन्न क्षेत्रों में नाके भी स्थापित किए गए हैं तथा नाकों पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाए गए हैं। उन्होंने कहा कि निष्पक्ष तथा स्वतंत्र निर्वाचन के लिए नियमित तौर पर चेकिंग भी की जा रही है।

पटियाल ने बताया कि पंजाब तथा जम्मू कश्मीर के सीमावर्ती जिलों के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही लोकसभा निर्वाचन-2019 के तहत सुरक्षा व्यवस्था को लेकर आवश्यक बैठकें भी आयोजित की जा चुकी हैं। उन्होंने कहा कि ईवीएम, वीवीपैट की सुरक्षा के लिए भी उचित कदम उठाए जा रहे हैं इसके साथ ही स्ट्रांग रूम में चुनाव आयोग के दिशा निर्देशानुसार आवश्यक सुरक्षा प्रबंध किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि निर्वाचन के लिए सुरक्षा कर्मियों, पैरा मिलट्री फोर्स की तैनाती के लिए भी आवश्यक प्लान तैयार किया गया है।

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव-2019 के दृष्टिगत चुनाव आयोग द्वारा दिये गये निर्देशों की अनुपालना में हथियारों के लाइसेंस की जांच के लिए एक जिला स्तरीय स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है। उन्होंने बताया कि कमेटी जमानत पर रिहा हुए व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस, आपराधिक मामलों की पृष्ठभूमि रखने वाले व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस, ऐसे व्यक्तियों के शस्त्र लाइसेंस जो गत चुनावों में किसी भी प्रकार से कानून व्यवस्था प्रभावित करने की स्थिति पैदा करने में लिप्त रहे हैं की स्क्रीनिंग करेगी।

उन्होंने बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के मदेदनजर आदर्श आचार संहिता के दौरान 22 मार्च तक विभिन्न थानों में कुल 7336 लाइसेंसशुदा हथियार जमा किये जा चुके है। उन्होंने कहा कि लाइसेंसधारकों को 31 मार्च से पहले अपने अपने हथियार जमा करवाने के दिशा निर्देश दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे