प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ही दे सकते है देश को मजबूत सरकार: कर्नल राज्यवर्धन

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 मार्च 2019, 9:42 PM (IST)

जयपुर। केन्द्रीय मंत्री और सांसद जयपुर ग्रामीण कर्नल राज्यवर्धन ने सोमवार को फुलेरा विधानसभा की पचकोडिया, मुंडोती, मंढ़ा भीमसिंह, अणतपुरा, भैंसलाना आदि ग्राम पंचायतों में जनसंपर्क किया। इस दौरान कर्नल राज्यवर्धन ने कहा मीडिया और सोशल मीडिया के प्रभाव से आज देश के हर नागरिक में जागरूकता आई है। इसके माध्यम से आम लोगों को पता चलता है कि जनप्रतिनिधि क्या वायदे कर रहें है और क्या विकास के कार्य कर रहें है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के सशक्त नेतृत्व में पिछले पांच वर्षों जितना विकास हुआ है उतना विकास कांग्रेस के पांच दशकों के शासन में भी नहीं हुआ।

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में विकास कार्य तेजी से हो रहे है और केन्द्र सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्यिों तक पहुंचा है प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आज उन लोगों के सर पर छत है जिनके पास अपनी जमीन भी नहीं थी। देश में हर तरह से मजबूती आई है और यह एक मजबूत सरकार ही कर सकती है। मोदी जी ने पिछले पांच वर्षों में देश से भ्रष्टाचार मिटाया है इसी कारण सरकारी योजनाओं का लाभ जन-जन तक पहुंच रहा है।

2014 से पहले पंचायतों में कार्य करने के लिए केन्द्र सरकार से जो धनराशि आती थी वह पंचायत के पास ना आकर जयपुर जिले में आती थी। जिले का अधिकारी तय करता था कि इसका उपयोग किस प्रकार हो। 2014 में प्रधानमंत्री जी ने तय किया कि ग्राम के विकास के लिए पैसा सीधे ग्राम पंचायत को दिया जाएगा और ग्राम की ग्राम सभा और सरपंच प्राथमिकता के आधार पर तय करेंगे कि इसका उपयोग किस कार्य के लिए होगा।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

कर्नल राज्यवर्धन ने कहा पिछले पांच वर्षों में जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछा है, शिक्षा के क्षेत्र में प्रगति हुई है और खेलों के आधारभूत ढ़ांचे विकसित हुए है जिससे ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को खेलों में आगे बढ़ने के अवसर मिल रहें है।

उन्होंने कहा सांसद आपके द्वार कार्यक्रम के अंतर्गत पिछले पांच वर्षों में अधिकांश ग्राम पंचायतों का दौरा कर चुका हूं इस दौरान जनता व जनप्रतिनियों से सीधा संवाद हुआ, इसके अलावा सरपंच, उपसरपंच, वार्ड पार्षद एवं भाजपा कार्यकर्ताओं से निरन्तर संवाद के माध्यम से क्षेत्र में आवश्कताओं की जानकारी मिलती रहती तथा गांव में कहां क्या काम होना है इसका भी पता चलता रहता है।

सांसद कोष का पूरा उपयोग कर जयपुर ग्रामीण लोकसभा क्षेत्र की सभी ग्राम पंचायतों में विकास कार्यों के लिए धनराशि दी गई। सेना भर्ती का लाभ ग्रामीणों को मिला, जनता की सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए कई ट्रेनो के ठहराव सुनिश्चित करवाए व रेलवे स्टेशनों पर विकास कार्य करवाए। राष्ट्रीय राजमार्ग पर रूके हुए सभी कार्य पूरे करवाए साथ ही अनेक नये कार्य प्रारम्भ करवाए।

इस अवसर पर फुलेरा विधायक निर्मल कुमावत ने कहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासन काल में पूरे विश्व में भारत का मान सम्मान बढ़ा है। भारतीय सेना और जनता का मनोबल बढ़ा है।

केन्द्र सरकार की जन कल्याणकारी योजनाओं के कारण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की लोकप्रियता निरन्तर बढ़ रही है जिसे देखकर विपक्ष घबरा रहा है और मोदी जी को रोकने के लिए एकजुट हो रहा है, लेकिन देश की जनता यह जान चुकी है कि देश को प्रगति के पथ पर तेज गति से चलाए रखने के लिए नरेन्द्र मोदी जी को पुनः प्रधानमंत्री बनाना आवश्यक है।

कार्यक्रम के दौरान सभी ग्राम पंचायतों में कर्नल राज्यवर्धन का माला और साफा पहनाकर स्वागत किया गया। इस अवसर पर भाजपा जनप्रतिनिधि और बडी संख्या में कार्यकर्ता साथ रहे।