राहुल गांधी बतायें कितने दिन में होगी किसानों की सम्पूर्ण ऋणमाफी - डाॅ. अरूण चतुर्वेदी

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 मार्च 2019, 7:09 PM (IST)

जयपुर। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री डाॅ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा है कि कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी ने राजस्थान में विधानसभा चुनाव से पहले प्रदेश की जनता से जो वादे किये थे, उन वादों को एक बार याद कर लें।
भाजपा प्रदेश मुख्यालय में एक प्रेस वार्ता में डाॅ. चतुर्वेदी ने कहा कि राहुल गाँधी ने 10 दिन में प्रदेश के किसानों की सम्पूर्ण ऋणमाफी का वादा किया था, जो आज तक भी पूरा नहीं हुआ। प्रदेश के किसानों पर 99 हजार करोड़ का ऋण था, कांग्रेस के नेता अपनी बातें बदलते रहे और केवल 1500 करोड़ रूपये की ऋणमाफी की है। प्रदेश की जनता राहुल गाँधी से यह जानना चाहती है कि सम्पूर्ण ऋणमाफी कितने दिन में होगी ?
डाॅ. चतुर्वेदी ने कहा कि भयंकर सर्दी में रात्रि में बिजली देने के कारण खेतों में सिंचाई करते समय किसानों की ठण्ड से मृत्यु भी कांग्रेस के राज में हुई तथा यूरिया के लिए लाठियाँ भी कांग्रेस के राज में मिली।
डाॅ. चतुर्वेदी ने कहा कि कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव से पहले बेरोजगारों को 3500 रूपये बेरोजगारी भत्ता देने का वादा किया था, जिसे कम करके 3,000 रूपये कर दिया है। प्रदेश में लगभग 33 लाख बेरोजगार है। लेकिन कांग्रेस सरकार ने ऐसे नियम बना दिये, जिनके कारण केवल 52 हजार बेरोजगारों को ही बेरोजगारी भत्ता मिलेगा। प्रदेश के एक भी बेरोजगार के खाते में अभी तक बेरोजगारी भत्ता नहीं पहुँचा है। राहुल गाँधी जवाब दें कि बेरोजगारी भत्ता मिलने में कितने दिन लगेंगे ?




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे