हीरो प्लेजर की टेस्टिंग के दौरान तस्वीरें लीक, जानिए कब होगा लॉन्च

www.khaskhabar.com | Published : सोमवार, 25 मार्च 2019, 4:26 PM (IST)

नई दिल्ली। देश की ऑटोमोबाइल निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉप का सबसे कम दाम वाला स्कूटर यानी कि प्लेजर जल्द ही नए लुक में नजर आएगा। हाल ही में इस स्कूटर की नई तस्वीरें टेस्टिंग के दौरान स्पॉट की गई है, जिसमें आलिया भट्ट इस स्कूटर को चला रही है।

इसे लेकर रिपोट्र्स में दावा किया है कि कंपनी हीरो प्लेजर को अपडेट करेगी। हीरो प्लेजर स्कूटर को अगले महीने लॉन्च कर सकती है। कहा जा रहा है कि इसे लेकर फिलहाल काम किया जा रहा है।

बता दें कि वर्तमान मॉडल की तुलना में नए प्लेजर में कुछ बड़े कॉस्मेटिक बदलाव मिल सकते हैं। आपको जानकारी के लिए बता दें कि कंपनी ने लंबे समय से हीरो प्लेजर में कोई बड़ा अपडेट नहीं दिया है। लेकिन अब कंपनी की नई प्लानिंग है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

प्राप्त मीडिया रिपोट्र्स के मुताबिक, नए हीरो प्लेजर में नए डिजाइन की हुई हेडलाइट मिलेगी। जहां आपको हेडलाइन के चारों ओर मैट-सिल्वर हाइलाइट मिलेगी। बता दें कि फ्रंट इंडिकेटर भी नए होंगे और इन पर भी ऐसी ही हाइलाइट शामिल होगी।

इस नई स्कूटर के रियर में बॉडी के कलर में बड़े पैनल मिलेंगे। जबकि टेल लाइट सेक्शन में नए डिजाइन दिए रहेंगे। इंजन को लेकर कोई खबर नहीं आ सकी है। माना जा रहा है कि कंपनी इसमें वर्तमान मॉडल वाला 102 सीसी इंजन दे सकती है या फिर माएस्ट्रो एज और डुएट में दिया गया 110.9 सीसी वाला इंजन इसमें मिलें।

दोनों वेरियंट में ड्रम ब्रेक आपको मिलेगा। इतना ही नहीं स्कूटर इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) से लैस रहेगा। अभी वाली गाड़ी के कीमत की बात की जाए तो प्लेजर के स्टील वील वेरियंट की एक्स शोरूम कीमत 45,100 और अलॉय वील वेरियंट आपको 47,100 रुपए में मिल जाएगी।