पीएम मोदी का सोशल मीडिया पर नया कैंपेन, अब देश के लिये 'वोट कर'

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 मार्च 2019, 11:27 PM (IST)

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनावों में लोगों के बीच अपनी पहुंच बनाने के लिये एक और अभियान शुरू किया है। रविवार को सोशल मीडिया पर पीएम मोदी के नए कैंपेन 'वोट कर' को यूजर्स ने सराया।

उन्होंने ट्वीट कर देशवासियों से मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की है, साथ ही विभिन्न क्षेत्रों के दिग्गजों से लोगों को मतदान का महत्व समझाने और उन्हें ज्यादा से ज्यादा मतदान के लिए प्रोत्साहित करने का भी अनुरोध किया। प्रधानमंत्री ने कहा है कि लोग यह सुनिश्चित करें कि उनके परिजन और मित्रगण मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें। उन्होंने यह भी कहा कि लोगों के ऐसा करने से देश के भविष्य पर सकारात्मक असर पड़ेगा।

दिग्गज अभिनेताओं को किया टैग
प्रधानमंत्री ने बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेताओं अनुपम खेर, कबीर बेदी और फिल्म निर्माता शेखर कपूर को टैग कर अपने ट्वीट में कहा कि इन लोगों ने वैश्विक स्तर पर भारत का मान और सम्मान बढ़ाया है। उन्होंने इनसे अपील करते हुए कहा कि वे देशवासियों को अधिक से अधिक संख्या में मतदान के लिए प्रेरित करें।

उन्होंने बॉलीवुड अभिनेता हृतिक रोशन और आर. माधवन को टैग कर ट्वीट किया, 'आपका काम न सिर्फ मनोरंजन के लिए मायने रखता है, बल्कि इसके पीछे जुनून और कठिन परिश्रम भी है। आपकी आवाज बेहद मायने रखती है, इसलिए अगर आप लोगों को मतदान के लिए जागरूक करने में मदद करेंगे, तो इससे भारत का लोकतंत्र और मजबूत होगा।'

मीडिया को भी टैग किया
इसी तरह, मोदी ने टाइम्स डिजिटल के चीफ एडिटर राजेश कालरा समेत मीडिया के कई दिग्गजों को भी अपने ट्वीट में टैग करते हुए कहा, 'आज की तारीख में भारी तादाद में युवा चलते-फिरते वक्त समाचारों से रूबरू होते हैं, ऐसे में एक बेहतर कल सुनिश्चित करने को लेकर उन्हें उत्साहित करने का यह माकूल वक्त है।'

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे