UP : हाथी जब भी साइकल पर चढ़ा तो साइकल पंक्चर हुई है : स्मृति ईरानी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 मार्च 2019, 9:19 PM (IST)

कानपुर। भारतीय जनता पार्टी की पहली चुनावी जनसभा में कपड़ा मंत्री स्मृति इरानी ने राहुल और प्रियंका गांधी पर जोरदार हमले किए। एयर-स्ट्राइक पर सवाल उठाने वालों की जमकर खबर ली। कानपुर को मेट्रो और एयरपोर्ट सपने दिखाए। एसपी-बीएसपी के गठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि हाथी जब भी साइकल पर चढ़ा तो साइकल पंक्चर हुई है।

कानपुर के शास्त्री नगर में स्मृति ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 'बीजेपी सरकार में आजकल कुछ लोगों को खुद को गंगा मैया की बेटी बताने का सौभाग्य मिला है। अमेठी की जनता की तरफ से कानपुर के लोगों को यह बताने आई हूं कि राहुल गांधी ने कांग्रेस को बता दिया है कि अमेठी में दाल नहीं गलने वाली है। कानपुर भी अमेठी के सुर में सुर मिलाकर कह रहा है कि ‘भाग राहुल भाग कि जनता आती है’।

इरानी ने कहा, 'जब संसद पर हमला हुआ तो कांग्रेस ने सेना पर प्रश्न उठाने का दुस्साहस किया था। वे गद्दार हैं, जिन्होंने सेनाध्यक्ष को ‘गुंडा’ कहा था। जब देश की सुरक्षा पर प्रश्न उठे तो कांग्रेस उसका समाधान नहीं दे सकी। 26/11 की घटना के बाद कहा कि ऐसी घटनाएं होती रहती हैं। सैम पित्रोदा जैसे लोगों पर धिक्कार है जो एयर-स्ट्राइक के प्रमाण मांगते हैं। ये तो मोदी की काबिलियत है, जो घर में घुसकर जवाब दे आए। ऐसे लोगों ने 26/11 के बाद सेना को आगे न बढ़ने का आदेश दिया था।'

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे