सिखों के जूझते रहने के जज़बे को उभारेगी फिल्म केसरी

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 मार्च 2019, 7:08 PM (IST)

चंडीगढ़ । फि़ल्म ‘केसरी’ देश के सैन्य इतिहास में सुनहरी अक्षरों में लिखे गए गौरवमयी अध्याय को लोगों के सामने लाएगी। यह खुलासा सीनियर कांग्रेसी नेता और खेल एवं युवक मामले संबंधी मंत्री राणा गुरमीत सिंह सोढी ने पत्रकारों के साथ की गई बातचीत के दौरान किया।
मंत्री ने आगे कहा कि फि़ल्म सिख सिपाहियों के कभी न हार मानने वाले जज़बे को दर्शाती है और बड़ी से बड़ी कठिनाईयों के सामने कभी भी घुटने न टेकने वाले फ़ौलादी इरादों की गाथा है जो लहु के आखिरी कतरे तक जूझते रहे और मैदान नहीं छोड़ा।
फि़ल्म की पूरी टीम की प्रशंसा करते हुए राणा सोढी ने कहा कि मुख्य कलाकार अक्षय कुमार और फि़ल्म के डायरैक्टर ने 12 सितम्बर,1897 को सारागढ़ी की जंग में नॉर्थ वेस्टर्न फ्रंटियर प्रोविंस के 10,000 से भी अधिक सैनिकों का सामना करते 36 सिख रेजीमेंट के 21 बहादुर सिख सिपाहियों के फ़ौलादी इरादों को दिखाती महान् वीर गाथा को पर्दे पर उतार कर बड़ा शानदार काम किया। इस जंग में कुल 21 सिख सिपाहियों ने 10,000 से भी अधिक सैनिकों के साथ अपनी आखिरी साँसों तक जूझ कर गौरवमयी इतिहास रचा था और बड़ी मात्रा में दुश्मन घायल और हलाक किए थे। उन्होंने यह भी कहा कि वह फि़ल्म के डायरैक्टर अनुराग सिंह को पंजाब में फि़ल्म की विशेष स्क्रीनिंग के लिए भी कहेंगे जिससे पंजाब के नौजवानों को हमारे महान् और वीर इतिहास से अवगत करवा कर अपने शानदार पृष्टभूमि के साथ जोड़ा जा सके।
उन्होंने यह भी बताया कि ख़ुद एक फ़ौजी रह चुके और फ़ौज और गौरवमयी प्रतिष्ठा से परिचित, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सारागढ़ी की ऐतिहासिक जंग में सिख सिपाहियों की शहादतों को उभारती एक किताब भी लिखी है।
राणा सोढी ने आगे कहा कि ऐसे शानदार प्रयासों को बढ़ावा देने की ज़रूरत है जिससे नौजवानों को हमारे शानदार और गौरवमयी इतिहास के साथ जोड़ा जा सके।




ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे