मुख्य चुनाव अधिकारी ने चुनाव तहसीलदार मोगा को निलंबित किया

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 मार्च 2019, 7:04 PM (IST)

चंडीगढ़ । मुख्य चुनाव अधिकारी पंजाब डॉ. एस करुणा राजू ने ड्यूटी में लापरवाही करने के दोष में चुनाव तहसीलदार मोगा बलविंदर सिंह को निलंबित करने के आदेश दिए हैं।
इस सम्बन्धी जानकारी देते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब डॉ. एस करुणा राजू ने बताया कि उनको डिप्टी कमिश्नर मोगा से सूचना मिली थी कि चुनाव तहसीलदार मोगा बलविंदर सिंह चुनाव ड्यूटी को गंभीरता से नहीं निभा रहा है जिस कारण चुनाव आयोग को भेजी जाने वाली रिपोर्टें भी नहीं भेजी जा रहीं और साथ ही बिना किसी आज्ञा के कार्यालय से अनुपस्थित रहते है।
इस पर तुरंत कार्यवाही करते हुए मुख्य चुनाव अधिकारी, पंजाब डॉ. एस करुणा राजू ने चुनाव तहसीलदार मोगा बलविंदर सिंह को निलंबित करने के हुक्म जारी कर दिए हैं।
इसके साथ ही चुनाव तहसीलदार मोगा का अतिरिक्त प्रभार चुनाव तहसीलदार बरनाला को देने के भी हुक्म जारी किये गए हैं।


ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे