यूरो क्वालीफाइंग : स्पेन ने जीत के साथ की शुरुआत, नॉर्वे को दी मात

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 मार्च 2019, 7:00 PM (IST)

मेड्रिड। स्पेन ने शनिवार रात यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने पहले मैच में नॉर्वे को 2-1 से पराजित किया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के अुनसार, स्पेन ने पूरे मैच में दमदार प्रदर्शन किया, लेकिन खराब फिनिशिंग के कारण मेजबान टीम केवल दो गोल ही कर पाई।

स्पेन के मुख्य कोच लुइस एनरिके ने शुरुआती-11 खिलाडिय़ों में रोर्डिगो मोरेनो और डानी परेहो को मौका दिया। परेहो कोच के विश्वास पर खरे उतरे और 16वें मिनट में अपनी टीम को बढ़त दिला दी। नॉर्वे ने हालांकि दूसरे हाफ की बेहतर शुरुआत की।

मेहमान टीम को 63वें मिनट में पेनल्टी किक मिली जिसे गोल में बदलने में इनिगो मार्टिनेज ने कोई गलती नहीं की। स्पेन ने बराबरी का गोल खाने के बाद जल्द ही वापसी की। 71वें मिनट में स्पेन को पेनल्टी किक मिली और सर्जियो रामोस ने गोल करके मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

पहले मैच में जीता इटली

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

उडिने। प्रतिभाशाली युवा खिलाड़ी मोइसे कीन के पहले अंतरराष्ट्रीय गोल की बदौलत मेजबान इटली ने यूरो 2020 क्वालीफाइंग के अपने पहले मैच में फिनलैंड के खिलाफ 2-0 से आसान जीत दर्ज की। बीबीसी के अनुसार, इटली के क्लब जुवेंतस के लिए खेलने वाले 19 वर्षीय कीन ने इटली की राष्ट्रीय टीम के लिए अब तक केवल दो ही मैच खेले हैं। इटली ने पूरे मैच में 58 प्रतिशत बॉल पजेशन रखा और मेहमान टीम के गोल पर कुल 11 अटैक किए।

पहला गोल मेजबान टीम ने सातवें मिनट में ही कर दिया। निकोलो बारेला ने बेहतरीन खेल दिखाया। उन्होंने बॉक्स के पास से गोल करते हुए मेजबान टीम को बढ़त दिलाई। फिनलैंड के लिए गोल करने का सबसे बेहतरीन मौका टीमू पूक्की को मिला, लेकिन वह अपनी टीम को बराबरी नहीं दिला पाए। दूसरे हाफ में इटली का दबदबा देखने को मिला और 74वें मिनट में कीन ने गोले करके मेजबान टीम की जीत सुनिश्चित कर दी।

ये भी पढ़ें - सचिन तेंदुलकर के साथ तुलना पर ऐसा बोले उभरते स्टार पृथ्वी शॉ