ऋषभ पंत ने कहा, मैं किसी से नहीं डरता लेकिन विराट भैया...

www.khaskhabar.com | Published : रविवार, 24 मार्च 2019, 12:09 PM (IST)

नई दिल्ली। भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने कहा कि उन्हें कप्तान विराट कोहली के गुस्से से डर लगता है। पंत ने इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में अपनी टीम दिल्ली कैपिटल्स की आधिकारिक वेबसाइट पर एक वीडियो में कहा कि मैं किसी से नहीं डरता लेकिन विराट भैया के गुस्से से डर लगता है।

हालांकि पंत ने साथ ही इस बात को भी माना कि कोहली केवल गलती करने पर ही गुस्सा होते हैं। पंत ने कहा कि अगर आप सबकुछ सही कर रहे हो तो वे (कोहली) गुस्सा क्यों होंगे। लेकिन अगर आप गलती करते हो और कोई आपसे नाराज हो जाता है। यह अच्छा है क्योंकि आप अपनी गलतियों से ही सीख लेते हो।

पंत ने खेल के तीनों फॉर्मेट में कुछ अच्छी पारियां खेली हैं और महेंद्र सिंह धोनी के संन्यास लेने के बाद उनकी जगह लेने को तैयार हैं। हाल में कोहली ने पंत के ऊपर तब गुस्सा जाहिर किया था जब पंत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे वनडे के दौरान धोनी की तरह की स्टंपिंग करने के प्रयास में एक रन गंवा दिया था।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे