UP : मेरठ में स्कूली छात्रा से सरेआम छेड़खानी, सरकार पर उठा सवाल

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 मार्च 2019, 8:49 PM (IST)

मेरठ। यूपी में योगी सरकार को दो साल पूरे हो चुके हैं। दो साल पहले जब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सत्ता में आए तो सबसे पहले एंटी रोमियो स्क्वाड का गठन किया था, ताकि यूपी में लड़कियां खुद को सुरक्षित महसूस कर सकें लेकिन दो साल बाद भी ऐसा नहीं हो सका है। मेरठ में एक स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ का वीडियो वायरल हो रहा है। चार लडक़े स्कूल की छात्रा से छेड़छाड़ कर रहे हैं। छात्रा ने स्कूल ड्रेस पहन रखी है। वीडियो वायरल होने के मामले में पुलिस ने एक आरोपित गौरव उर्फ गोल्डी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया है। जबकि अन्य आरोपितों की तलाश में दबिश दी जा रही है।

मामला किठौर के खंडर बने डीएस पब्लिक स्कूल का है। जो लगभग 10 वर्ष से बंद पड़ा है। मामले में पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है।डीजीपी ने भी मामले में सभी आरोपितों को गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।

बंद है स्कूल,लगा रहता है ताला...

जिस स्कूल में आरोपितों द्वारा घटना को अंजाम दिया गया वह लगभग पिछले 10 वर्षों से बंद पड़ा है। जिसके बाहर से ताला लगा रहता है। स्कूल के प्रांगण के बाहर स्थित दुर्गा मंदिर स्थित है। खंडहर बने स्कूल के बाहर मंदिर स्थित है। जिसके अंदर बने स्कूल का हर वक्त ताला लगा रहता है।

मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, एक दो लडक़े लगातार उससे बदतमीजी कर रहे हैं जबकि एक लडक़ा वीडियो बना रहा है। छेडख़ानी करने वाले मनचलों की हिम्मत इतनी ज्यादा बढ़ गई है कि स्कूल में परीक्षा देने जा रही बच्ची से उन्होंने खुलेआम गुंडागर्दी की। बेखौफ मनचलों ने स्कूल परिसर में छात्रा को घेरकर छेड़छाड़ और बदसलूकी करते हुए उसे डराया-धमकाया।

युवकों ने अगवा करने का भी प्रयास किया। इस वारदात में बदमाशों के साथियों में से एक ने वीडियो बनाया और इसे वायरल भी कर दिया। वीडियो में साफ दिख रहा है कि बेहद कम उम्र की छात्रा पूरी हिम्मत के साथ इन वहशी दरिंदों से जूझते हुए खुद को छुड़ा लेती है, लेकिन तब भी वे उसे पीछे से धमकाते हैं।

छात्रा के निकल जाने के बाद वीडियो में जो सुनाई देता है, उससे इन बदमाशों के खतरनाक और कुत्सित इरादों का पता चलता है। जिससे साफ जाहिर है कि मनचलों को किसी छात्रा के मान-सम्मान से कोई लेनादेना नहीं है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे