गुरुग्राम : दबंगों ने घर में घुसकर परिवारवालों को पीटा, एक आरोपी गिरफ्तार

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 मार्च 2019, 7:14 PM (IST)

गुरुग्राम। गुरुवार को जब पूरा देश होली के जश्न में डूबा था उस वक्त देश की राजधानी से सटे एनसीआर इलाके गुरुग्राम में कुछ दबंग खून की होली खेल रहे थे।

गुरुग्राम के भोंडसी इलाके में क्रिकेट मैच से पैदा हुए विवाद के बाद भीड़ ने एक परिवार पर हमला कर दिया और उसके सदस्यों को लाठी, डंडों और लोहे की रॉड से पीटा।

सोशल मीडिया पर घटना का ये वीडियो वायरल हो रहा है। घटना का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अभी तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है।

वीडियो भी सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों परिवार के पुरुषों को लाठियों से पीटते हुए दिख रहे हैं, वहीं परिवार की महिलाएं रो रही हैं और उन्हें छोडऩे की भीड़ से गुजारिश कर रही हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े गए आरोपी का नाम महेश बताया जा रहा है। मीडिया रिपोट्स के मुताबिक, दबंगों ने परिवार की महिलाओं और बच्चे करीब 2 घंटे तक घर की छत पर कैद किए रखा था।

आरोप है कि 30 से 35 दबंगो ने इस खूनी होली की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस की माने तो मुस्लिम परिवार के कुछ बच्चे शाम को तकरीबन साढ़े 5 बजे घर के बाहर ही क्रिकेट खेल रहे थे।

ये बात दबंगो को नागवार गुजरी और देखते ही देखते 30 से 35 बदमाशों ने शाहिद को बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया।

ये भी पढ़ें - प्यार में बेवफाई! छात्रा ने किया प्रेमी का मर्डर, और फिर...

इस दौरान घर की लड़कियां, बच्चे महिलाएं चीखती-चिल्लाती रहीं, लेकिन वे शाहिद को तब तक पीटते रहे जब तक शाहिद बेहोश नहीं हो गया।

पुलिस ने पीडि़त परिवार की शिकायत पर दर्जन भर लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पीडि़त परिवार ने पुलिस पर भी लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिवार का कहना है कि उन्होंने कई बार पुलिस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल किया लेकिन पुलिस नहीं आई।

ये भी पढ़ें - मां के प्रेमी को ही दिल दे बैठी बेटी लेकिन....

पीडि़त परिवार ने यह भी आरोप लगाया है कि हमला करने वाले लोग घर से 25,000 रुपए भी लूट ले गए। पीडि़त परिवार की एक महिला समायरा का कहना है, ‘हमला उस वक्त हुआ है जब महिलाएं मेहमानों के लिए खाना बना रहीं थीं। तभी अचानक से कुछ लोग घर में दाखिल हो गए।

जब मैंने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने मुझे डंडों से पीटा। मैंने उनसे पूछा कि क्या हुआ है तो उन्होंने जवाब दिया कि आज मुल्लों को छोडऩा नहीं है।

वे सीढिय़ों पर चढ़ गए, खिड़कियों और दरवाजों को तोड़ दिया और सबको बुरी तरह से पीटने लगे।

ये भी पढ़ें - चमत्कारी नागमणि के नाम पर ठगी का धंधा