समुद्र से हुआ प्यार तो जलपरी बन गईं दो लडकियां! अब करती है ऐसा काम

www.khaskhabar.com | Published : शनिवार, 23 मार्च 2019, 2:02 PM (IST)

नई दिल्ली। आपने बचपन में जलपरियों को लेकर कई किस्से और कहानियां पढी और सुनी होगी। हालांकि यह कहना मुश्किल है कि असल में जलपरियां होती है या नहीं। लेकिन आज हम ऑस्ट्रेलिया की रहने दो ऐसी लड़कियों के बारे में बता रहे हैं जिनके शौक ऐसे है कि हर कोई उन्हें देखकर हैरान हो जाता है।

इन लड़कियों ने खुद को असल जिंदगी में जलपरी बना लिया है। इन लड़कियों का नाम है जेसिका बेल और अमेलिया लासेटर जो डिज्नी चैनल देखने की बहुत शौकीन थीं। ये दोनों लड़कियां कार्टून देखकर इतनी प्रभावित हुईं कि असल जिंदगी में भी पानी की राजकुमारी बनने का सपना पाल लिया।

बता दें, इन लड़कियों ने 1 लाख रुपए के सिलिकॉन से बने हुए मछली जैसे पूंछ लगवाए हैं और इतना ही नहीं बल्कि इसके बाद तो वह ऑस्ट्रेलिया के समुद्र में शार्क और कछुओं के साथ तैरती भी है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

इस बारे में जेसिका ने बताया कि ‘हमें समुद्र से बहुत प्यार है, इसीलिए हमने ऐसी जिंदगी चुनी है। लेकिन एक जैसे शौक वाले लोग मिलना भी मुश्किल होते हैं।

ये भी पढ़ें - बूझो तो जाने,ये चेहरा बच्ची का या बूढी का...

इस मामले में मैं लकी रही की मेरी बेस्ट फ्रेंड का शौक भी मुझसे मिलता था। बच्चे जो हमें समुद्र में तैरते देखते हैं वो हमें सचमुच की जलपरी मानते हैं।’

ये भी पढ़ें - महिलाओं की शर्ट के बटन बाई तरफ ही क्यों!

उन्होंने यह भी कहा कि, ‘जब मैं छोटी थी तो मेरी मां मुझे समुद्र के किनारों पर ले जाती थी और मैं पानी के साथ खेलती रहती थी। मैं हर हफ्ते एक्वेरियम के ट्रिप पर भी जाती थी।’

ये भी पढ़ें - अनूठा कारनामा, महिला ने बालों से बनाया कोट

बता दें यह दोनों लड़कियां साल 2008 में एडिथ कोवन यूनिवर्सिटी में मिलीं, जहां ये आर्टस् एंड विजुअल फोटोग्राफी की पढ़ाई कर रही थीं। अब दोनों ने अपनी खास पहचान बना ली है।

ये भी पढ़ें - इस ऑफिस में अपने आप चलती हैं कुर्सियां!