सिविल मामलों की पैरवी के लिए गवर्नमेंट कौंसिल को विभागों का आवंटन, यहां पढ़ें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 22 मार्च 2019, 6:55 PM (IST)

जयपुर। राज्य सरकार ने आदेश जारी कर राजस्थान उच्च न्यायालय जयपुर पीठ के समक्ष प्रस्तुत किये जाने वाले समस्त सिविल मामालों के लिए गवर्नमेंट कौंसिल, एडिशनल गवर्नमेंट कौंसिल एवं डिप्टी गवर्नमेंट कौंसिल को सर्विस मेटर की पैरवी के लिए विभागों का आवंटन किया गया है।

आदेश के अनुसार रूपिन काला को होम, रेवन्यू तथा यातायात, प्रदीप कलवानियां जाट को पंचायती राज, ग्रामीण विकास एवं प्राथमिक शिक्षा, विनोद कुमार गुप्ता को ऊर्जा एवं सार्वजनिक निर्माण विभाग, सुनिता सत्यार्थी को गृह(सर्विज मेटर के अलावा), न्याय एवं विधि, पंचायती राज, ग्रामीण विकास (सर्विज मेटर), नलिन नारायण को संसदीय मामलात विभाग, सामाजिक न्याय एवं सशक्तिकरण, जाकिर हुसैन को पेंशन एवं पुनर्वास, प्रियंका पारीक को सहकारिता, महिला एवं बाल विकास, महिला सशक्तिकरण, हेमन्त माथुर को चिकित्सा शिक्षा, चिकित्सा विभाग (सर्विज मेटर), आई.एन.जी.पी. विभाग का आवंटन हुआ है।

इसी प्रकार कीर्ति स्वरूप चन्देल को कार्मिक विभाग, सामान्य प्रशासनिक विभाग, गजानन्द मिश्रा मानव को देवस्थान, पंचायती राज, ग्रामीण विकास (सर्विज मेटर के अलावा), जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सैयद जकावत अली को खनिज, वन, पर्यावरण, भरत लाल सैनी को चिकित्सा विभाग (सर्विज मेटर के अलावा), राजस्व (सर्विज मेटर), इमरान खान को अल्पसंख्यक एवं वक्फ, डीपीआर, आतिश जैन को उद्योग एवं सिचांई, अक्षय शर्मा को माध्यमिक शिक्षा, राजस्व (सर्विज मेटर के अलावा), हर्ष साहू को सूचना एवं संचार, श्रमिक और रोजगार, हरि किशन सैनी को तकनीकी शिक्षा एवं आयुर्वेद, शैलजा दाधिच को कला एवं संस्कृति, पुरातत्व, भाषा, एचसीएम(रीपा), अजय प्रताप सिंह को कृषि, वन, पर्यावरण, भगवत सिंह चौधरी को कृषि, प्रशासनिक सुधार, पशुपालन, विभाग आवंटित किये गये हैं।

आदेश के अनुसार अभिषेक भण्डारी को कमाण्ड एरिया डवलपमेन्ट, कोलनोजेशन, हरि सिंह बारेठ को डेयरी, मछली पालन, सहकारिता, आदित्य शर्मा को चिकित्सा शिक्षा, उच्च शिक्षा, प्राथमिक शिक्षा, संदीप शर्मा को स्थानीय स्वशासन, शहरी विकास एवं आवासन, भरत सिंह को राहत आपदा प्रबंधन, खाद्य नागारिक आपूर्ति एवं उभोक्ता मामलात, रोहित चौधरी को उद्योग, सिचांई, मोहम्मद अकबर खान को श्रम रोजगार, योजना, मुद्रण और स्टेशनरी, अरविन्द कुमार शर्मा पंचायती राज, ग्रामीण विकास (सर्विज मेटर के अलावा), पेंशन, रमेश कुमावत को संस्कृत शिक्षा, खेल एवं युवा मामलात विभाग, मुकेश सरधाना को आदिवासी क्षेत्रीय विकास, पर्यटन ओर आरटीडीसी, विवेक त्यागी को जल संसाधन, राज्य बीमा ओर जीपीएफ एवं सुरेन्द्र कुमार मील को विज्ञान और प्रौद्योगिकी, सैनिक कल्याण, सांख्यिकी विभागों का आवंटन किया गया है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे