जम्मू एवं कश्मीर में तीन जगहों पर मुठभेड़,छह आतंकवादी मारे गए

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 22 मार्च 2019, 12:34 PM (IST)

श्रीनगर। जम्मू एवं कश्मीर में तीन अलग-अलग मुठभेड़ों में शुक्रवार को छह आतंकवादी मारे गए व एक 12 साल के लड़के की मौत हो गई। बांदीपोरा जिले के मीर मोहल्ला इलाके में दो आतंकवादी मारे गए व एक बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को बंधक बनाया गया था।

पुलिस ने कहा, "मारे गए दो आतंकवादियों में एक लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का कमांडर है।" शोपियां जिले के इमाम साहिब इलाके में सुरक्षा बलों ने मुठभेड़ में दो आतंकवादियों को मार गिराया। सोपोर के वारपोरा इलाके में एक अन्य मुठभेड़ में दो आतंकवादी मारे गए। यह मुठभेड़ गुरुवार वाली जगह पर ही हुई, जिसमें दो पुलिसकर्मी घायल हो गए थे।

पुलिस ने कहा कि बांदीपोरा में मुठभेड़ समाप्त हो गई है, लेकिन दो अन्य जगहों पर मुठभेड़ अभी जारी हैं। सोपोर में सभी शैक्षिक संस्थान बंद है और एहतियात के तौर पर मोबाइल इंटरनेट सेवाएं निलंबित कर दी गई है।

(आईएएनएस)

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे