होली पर आई दिल्ली पुलिस के पास चार हजार कॉल्स, यहां जानें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 22 मार्च 2019, 10:32 AM (IST)

नई दिल्ली। होली पर दिल्ली पुलिस को मारपीट और लड़ाई-झगड़ों की 4000 फोन कॉल आई हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने और ट्रैफिक नियमों का ताक में रखकर गाड़ी चलाने के मामले में 13,000 से ज्यादा चालान काट दिए गए। गत वर्ष की होली की तुलना में बहुत अधिक है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस के सीनियर अधिकारी ने बताया कि इस बार होली पर पिछली बार की तुलना में 4,000 ज्यादा चालान हुए हैं। शराब पीकर गाड़ी चलाने के मामलों में कमी पाई गई है। पिछले साल के मुकाबले होली के दिन ड्रंक ड्राइविंग के 300 कम मामले सामने आए।

पुलिस अधिकारी ने बताया कि कुल 13,219 चालान जारी कर दिए गए। इनमें 431 इंटरसेप्शन और 1,591 ड्ंर्क ड्राइविंग के शामिल हैं। साल 2018 में होली पर 9,300 चालान किए थे, इसमें 1900 शराब पीकर गाड़ी चलाने वालों पर चालान किए थे।

होली पर मारपीट और झगड़ों की कुल 4,026 कॉल्स में से 2,440 बिना इजाजत रंग लगाने के मामलों की शिकायत सामने आई है। इस होली पर किसी के मरने के समाचार नहीं मिली है। कोई बड़ी दुर्घटना नहीं हुई है। होली पर बढिय़ा सुरक्षा-व्यवस्था करने के लिए अतिरिक्त इंतजाम किए गए थे। प्रमुख चौराहों पर एल्कोमीटर लगा दिए गए थे ताकि नियम तोडऩे वालों की पहचान कर कार्रवाई की जा सकें।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे