उत्तर प्रदेश में इन छह सांसदों का टिकट कटा,उतारे नए उम्मीदवार, यहां जानें

www.khaskhabar.com | Published : शुक्रवार, 22 मार्च 2019, 09:16 AM (IST)

लखनऊ । लोकसभा चुनाव 2019 के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी है। इसमें उत्तर प्रदेश के 28 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है। इनमें से वर्तमान में 6 सांसदों का टिकट काट दिया गया है।
इसमें मोदी सरकार में कृषि राज्यमंत्री और शाहजहांपुर से लोकसभा सांसद कृष्णा राज का टिकट काटकर अरुण सागर को प्रत्याशी बनाया गया है। वहीं आगरा से वर्तमान सांसद और अनसूचित जाति के अध्यक्ष रामशंकर कठेरिया का टिकट काटकर प्रदेश सरकार के मंत्री एस.पी. बघेल को प्रत्याशी बनाया गया है।

संभल के सासंद सतपाल सैनी का टिकट काट कर परमेश्वर सैनी को उम्मीदवार बनाया गया है। इसीप्रकार हरदोई से अंशुल वर्मा का टिकट काटकर जय प्रकाश रावत को उम्मीदवार बनाया गया है। मिश्रिख सांसद अंजूबाला की जगह अशोक रावत को टिकट दिया गया हैं।

फतेहपुर सीकरी से सांसद चौधरी बाबूलाल का टिकट काट कर राजकुमार चहर को टिकट दिया गया।

जिन 6 लोगों का टिकट कटा है उनमें से 4 ओबीसी और दो अनुसूचित जाति से हैं।

गौरतलब है कि भाजपा ने आज 184 प्रत्याशियों की सूची जारी की है। इसमें भाजपा के संरक्षक मंडल के सदस्य लालकृष्ण आडवाणी का गांधीनगर गुजरात से टिकट काटकर भाजपा अध्यक्ष अमित शाह खुद चुनाव मैदान में हैं।

--आईएएनएस

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे