हिमाचल एकता मंच ने एपीजी में नवाजी प्रतिभाएं

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 मार्च 2019, 5:14 PM (IST)

शिमला। हिमाचल एकता मंच ने स्थानीय अलख प्रकाश गोयल (एपीजी) शिमला विश्वविद्यालय के सभागार में ‘शान-ए-शिमला’ सम्मान समारोह आयोजित किया। इसमें शिमला जिला से ताल्लुक रखने वाली अलग-अलग प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रजव्वलन करके किया गया। समारोह में एपीजी शिमला विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसएन कुलकर्णी बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे।

इसके अलावा नगर निगम शिमला के उपमहापौर राकेश शर्मा विशिष्ट अतिथि रहे, जबकि विश्वविद्यालय के कुलसचिव राजन सहगल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। अपने संबोधन में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसएन कुलकर्णी ने कहा कि समाज के लिए कार्य करने वालों का सम्मान किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय ने अभी हाल ही में देश की आर्थिक राजधानी मुंबई पर आंतकी हमले को नाकामयाब करने वाली एनएसजी के पूर्व मुखिया ब्रिगेडियर सिसोदिया को सम्मानित किया था। इसी तरह देश तथा समाज के उत्थान को कार्य करने वाली प्रतिभाओं को सम्मानित किया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारा कार्य न सिर्फ समाज को शिक्षित करना है, बल्कि समाजिक कार्य करने वालों को भी आगे लाना है।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

हिमाचल एकता मंच के अध्यक्ष दीप लाल भारद्वाज ने कहा कि मंच प्रदेश के अलग-अलग जिलों में जाकर वहां की प्रतिभाओं को सम्मानित करने का कार्य कर रही है। इनमें से कुछ प्रतिभाएं ऐसी भी जिन्हें अभी तक किसी तरह की कोई पहचान नहीं मिली है। भारद्वाज ने कहा कि समाज के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वालों को पहचान कर उन्हें आगे लाया जा रहा है।

कुछ लोग बिना किसी लोकप्रियता के गुमनाम तरीके से सामाजिक कार्य करने में मशगूल हैं, उन्हीं लोगों की पहचान करके मंच इन्हें सम्मानित करके स्वयं को गौरवांवित महसूस करता है। इस मौके पर नेहरू युवा केंद्र सोलन से लेखराज कौशिक, मंच की आरती शर्मा, कुलदीप शर्मा, विश्वविद्यालय के प्रेस सलाहकार एसडी शर्मा, ज्योत्सना भारद्वाज, रोहित चौहान, शमनीश शर्मा, अश्वनी शर्मा, कुलदीप समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।
इन्हें मिला सम्मान

हिमाचल एकता मंच द्वारा समाज में अलग-अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट योगदान देने वाली प्रतिभाओं को पुरस्कृत किया। इनमें संजीव वर्मा, सुरेंद्र सूरी, नरेंद्र रंजन, केसी परिहार, उर्मिल शर्मा, किशन वर्मा, ज्योति वाला, राज वर्मा, कुहू चौहान, भगत राम, रमन पांडे, नीनू ठाकुर, अंजली शर्मा, भारती अत्री, प्यार सिंह ठाकुर, कमल शर्मा, किशन ठाकुर, निधि वालिया, लवली वालिया, शलिनी, जोगिंद्र, आरती, विकास शर्मा, मुस्कान ठाकुर, दृष्टि नेगी, प्रियंका, संतोष कुमारी शामिल हैं।