ट्रेनों में जगह नहीं मिली, तो निजी बसों में यात्रियों को देना पड़ा मनमाना किराया

www.khaskhabar.com | Published : बुधवार, 20 मार्च 2019, 12:00 PM (IST)

जयपुर । होली के त्योहार पर राजधानी के बस स्टैंडों और रेलवे स्टेशनों पर घर जाने वाले लोगों की भीड़ लगी हुई है। लोगों को ट्रेनों में जगह नहीं मिली तो बस स्टैंड पहुंचे, लेकिन बसें भी खचाखच भरी हुई थी।

सिंधी कैंप पर तो यात्रियों के लिए अलग से अतिरिक्त 200 बसें भी कम पड़ गई। वहीं इस दौरान निजी बस संचालकों और लोक परिवहन की बसों ने मनमाना किराया बढ़ा दिया और लोगों ने अचानक बढ़ा हुआ मनमाना किराया देकर सफर करना पड़ा। रोडवेज के मुताबिक यूपी के बरेली, फर्रूखाबाद, आगरा रूट की सवारिया ज्यादा थी। इसी तरह करौली, हिंडौन, सीकर रूट को लेकर भी भीड़ काफी थी। इसके अलावा रेलवे को होली पर दो जोड़ी स्पेशल ट्रेन चलानी पड़ी। दिल्ली रूट पर भी काफी भीड़ लगी रही।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य - शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे