शहीद करमजीत सिंह के परिवार को 12 लाख की वित्तीय सहायता: सीएम कैप्टन

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 मार्च 2019, 8:28 PM (IST)

चण्डीगढ़। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने सोमवार को जम्मू -कश्मीर के राजौरी जिले में पाकिस्तानी सेना द्वारा नियंत्रण रेखा का उल्लंघन करके की गई गोलीबारी के कारण शहीद हुए सिपाही करमजीत सिंह के परिवार को 12 लाख रुपए की वित्तीय मदद देने के लिए रक्षा सेवाएं कल्याण विभाग को निर्देश दिए हैं।

एक सरकारी प्रवक्ता के अनुसार इस राहत में सात लाख रुपए की वित्तीय सहायता और 5 लाख रुपए जमीन के बदले दिए गए हैं जोकि सरकार की मौजूदा नीति के अनुसार शहीद के वारिसों को दिए जाते हैं।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे

पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी में मोगा के करमजीत सिंह की हुई मौत पर मुख्यमंत्री ने गत रात एक ट्वीट करके गहरा दुख और गुस्सा प्रकट किया। उन्होंने लिखा है कि, ‘‘पाकिस्तान बार-बार युद्धविराम का उल्लंघन करके सभी अंतरराष्ट्रीय सिद्धांतों और मानवीय नियमों का उल्लंघन कर रहा है।

पाकिस्तान की गोलीबारी के कारण पंजाब ने मोगा के एक और नौजवान सैनिक को खो दिया है। मेरी संवेदना करमजीत सिंह के परिवार के साथ है।