BJP CEC मीटिंग, 36-गढ़ में 10 सांसदों को टिकट नहीं, राजे नहीं लड़ेंगी चुनाव

www.khaskhabar.com | Published : मंगलवार, 19 मार्च 2019, 8:01 PM (IST)

नई दिल्ली। केंद्र में सत्तारूढ़ बीजेपी ने मंगलवार को 10 राज्यों के लोकसभा टिकट पर 'महामंथन' करने के लिये बुलाई गई बैठक जारी है। बैठक में आगामी लोकसभा चुनाव में देश के 10 मुख्य राज्यों में बीजेपी टिकट पर चर्चा की जाएगी। बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में भाग लेने के लिये पीएम नरेन्द्र मोदी भी पहुंचे हैं।

राजस्थान को लेकर बैठक में बड़ा फैसला किया गया है। पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के लोकसभा चुनाव लड़ने की अटकलों पर विराम लग गया है। बैठक में तय हुआ है कि वसुंधरा राजे लोकसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी।

36-गढ़ के सभी 10 सांसदों को टिकट नहीं देगा बीजेपी
बैठक में तय हुआ है कि छत्तीसगढ़ बीजेपी में अपने 10 के सांसदो को टिकट नहीं देगी। छत्तीसगढ़ बीजेपी प्रदेश नेतृत्व ने केंद्रीय चुनाव समिति के सामने प्रस्ताव रखा है और कल तक नए नामों के साथ वो एक बार फिर से केंद्रीय चुनाव समिति के सामने आयेंगे। वर्तमान में बीजेपी के पास 11 में से 10 सांसद हैं। हालांकि माना जा रहा है कि पूर्व सीएम रमन सिंह राजनांदगांव से बीजेपी के उम्मीदवार होंगे।

बीजेपी की बैठक शुरू, राजनाथ, गडकरी पहुंचे
बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक शुरू हो गई है। राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, नितिन गडकरी जेपी नाड्डा, शाहनवाज़ हुसैन, थावरचंद गहलोत बीजेपी के केंद्रीय चुनाव समिति के लिए बीजेपी दफ़्तर पहुंचे।

उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी की बैठक
लोकसभा चुनाव में उम्मीदवारों को लेकर बीजेपी CEC की बैठक में झारखंड, कर्नाटक, उत्तर प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, हिमाचल प्रदेश के उम्मीदवारों को लेकर पार्टी की बैठक होगी।

ये भी पढ़ें - अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे